कैंप में 200 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई

स्थानीय स्कूल फार डिफ्रेंटली एबल्ड चिल्ड्रन (गूंगे-बहरे बच्चों का स्कूल) में पवन सेवा समिति के पैटर्न राजेश कांसल प्रवीण कुमार की अगुआई में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 02:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 02:57 PM (IST)
कैंप में 200 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई
कैंप में 200 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई

संवाद सूत्र, बरनाला

स्थानीय स्कूल फार डिफ्रेंटली एबल्ड चिल्ड्रन (गूंगे-बहरे बच्चों का स्कूल) में पवन सेवा समिति के पैटर्न राजेश कांसल, प्रवीण कुमार की अगुआई में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका, शिअद नेता दविदर सिंह बेहला ने विशेष तौर पर शिरकत की। सिविल अस्पताल से पहुंची टीम ने मरीजों का कोविड रैपिड टेस्ट करने उपरांत 200 मरीजों को को-वैक्सीन लगाई। समिति के नेताओं ने कहा कि दिव्यांगजन जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है व 45 वर्ष तक के लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई है। कैंप में खत्री सभा की तरफ से मरीजों को फल व बिस्कुट आदि वितरित करने की सेवा निभाई गई। वरूण बत्ता, सुभाष गर्ग, प्रवीण, दीप्ति शर्मा, खत्री सभा के प्रधान राजीव वर्मा रिपी, दर्शन वर्मा, नरिदर चोपड़ा, दीपक दुग्गल, संजीव बिट्टू, भारत भूषण सकिटू, हनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी