आसरा वेलफेयर सोसायटी ने सरकारी स्कूलों को दिए स्मार्ट एलईडी

बरनाला सांझा आसरा वेलफेयर सोसायटी जिले के 20 सरकारी हाई स्कूलों को 20 समार्ट एलईडी देकर बच्चों को पढ़ाई करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:13 PM (IST)
आसरा वेलफेयर सोसायटी ने सरकारी स्कूलों को दिए स्मार्ट एलईडी
आसरा वेलफेयर सोसायटी ने सरकारी स्कूलों को दिए स्मार्ट एलईडी

जागरण संवाददाता, बरनाला : साझा आसरा वेलफेयर सोसायटी ने जिले के 20 सरकारी हाई स्कूलों को 20 स्मार्ट एलईडी देकर बच्चों को पढ़ाई करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए।

सरकारी प्राइमरी स्कूल धनौला, सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखा, सरकारी प्राइमरी स्कूल पत्ती बाजवा, सरकारी प्राइमरी स्कूल राही बस्ती, सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला मालकन, सरकारी प्राइमरी स्कूल कट्टू, सरकारी प्राइमरी स्कूल चंनणवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल हंडिआया, सरकारी प्राइमरी स्कूल हरिजन बस्ती तपा, सरकारी प्राइमरी स्कूल शैहणा लड़कियां, सरकारी प्राइमरी स्कूल कर्मगढ़, सरकारी प्राइमरी स्कूल नंगल, सरकारी प्राइमरी स्कूल तपा मंडी, सरकारी प्राइमरी स्कूल खुड्डी खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल अकालगढ़ बस्ती, सरकारी प्राइमरी स्कूल खुड्डी कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल कालेके, सरकारी प्राइमरी स्कूल जलूर, सरकारी प्राइमरी स्कूल गांधी नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल शहीद भगत सिंह नगर बरनाला के प्रबंधकों को एलईडी बांटने की रस्म डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, डीईओ सर्बजीत सिंह तूर, डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा ने लैब कैंपस में दी।

इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान हरदेव सिंह लीला बाजवा, लैब इंचार्ज कृष्ण कुमार बिट्टू व कुलतार सिंह तारी ने देते हुए बताया कि वेलफेयर सोसायटी अपने फंड में से जिले के 40 हाई स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट एलईडी को स्मार्ट बोर्ड बना कर देगी, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी स्मार्ट शिक्षा ले सकें व वह अपनी पढ़ाई में समार्ट बन सकें। इस अवसर पर सेक्रेटरी अश्वनी जोशी, खजानची पवन कुमार, यादविदर बिट्टू, चेयरमैन भूपिदर जलूर, नीटू आहूजा, विनोद जैन, गुरमेल सिंह, सुरजीत सिंह, रघुवीर प्रकाश गर्ग बीजेपी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी