तीन गांव के 146 परिवारों को बांटा राशन

हंडिआया बरनाला यह जनता क‌र्फ्यू नहीं सेहत क‌र्फ्यू है। लोग कोरोना महामारी की गंभीरता से लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:54 PM (IST)
तीन गांव के 146 परिवारों को बांटा राशन
तीन गांव के 146 परिवारों को बांटा राशन

संवाद सूत्र, हंडिआया, बरनाला :

यह जनता क‌र्फ्यू नहीं, सेहत क‌र्फ्यू है। लोग कोरोना महामारी की गंभीरता को समझे व इस महामारी की चेन तोड़ने में सरकार व प्रशासन का साथ दें। यह बात एसएसपी बरनाला संदीप गोयल ने हंडिआया देहाती, धनौला खुर्द व गांव खुड्डी कलां के 146 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटते समय कही। एसएसपी बरनाला ने जहां जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा, वहीं लोगों को कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव के बारे भी जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने अपने घरों में रहे, कोई भी व्यक्ति बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर ना निकले, जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने गांव की पंचायतों को गांव की हद को सील करने के लिए कहा व ठीकरी पहरा लाने के आदेश भी दिए, जिससे बाहरी व्यक्ति गांव में दाखिल ना हो सके। इस अवसर पर सीआईए स्टाफ बरनाला के इंचार्ज बलजीत सिंह, थाना सदर के इंचार्ज बलजीत सिंह व चौकी हंडिआया के इंचार्ज गुरपाल सिंह, गांव के सरपंच, पंच के अलावा अन्य गांव निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी