अब तक बुलेट के चार सौ साइलेंसर नष्ट करवाए

जिला पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखा यंत्र लगाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 03:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 03:01 PM (IST)
अब तक बुलेट के चार सौ साइलेंसर नष्ट करवाए
अब तक बुलेट के चार सौ साइलेंसर नष्ट करवाए

संवाद सूत्र, बरनाला : जिला पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखा यंत्र लगाकर लोगों को परेशान करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी संदीप गोयल की अगुआई में शुरू की गई मुहिम तहत शुक्रवार को पुलिस ने 100 बुलेट मोटरसाइकिलों से उतारे गए साइलेंसरों को नष्ट करवाया। पुलिस ने वाल्मीकि चौक में उतारे गए साइलेंसरों को हथौड़े की मदद से नष्ट करवाया। इस संबंधी बारे में एसएसपी के रीडर अमृतपाल सिंह, एएसआइ, गुरमेल सिंह, नछत्तर सिंह, बलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वाल्मीकि चौक में 100 बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर उतरवाकर हथौड़े की मदद से इन नष्ट करवाया गया। क्योंकि कुछ शरारती तत्व अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा यंत्र लगाकर ध्वनि प्रदूषण करते हैं। इसके साथ ही बुजुर्गों व महिलाओं को भी इन परेशानी का सामना करना पड़ता है। साइलेंसरों को नष्ट करने की वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर लोड किया गया है। स्थानीय लोग एसएसपी संदीप गोयल के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं। एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 400 के करीब बुलेट मोटरसाइकिलों से साइलेंसर उतरवाकर नष्ट करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी यह मुहिम इसी तरह जारी रहेगी व बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने वालों के मोटरसाइकिल जब्त करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए मोटरसाइकिल में लगे साइलेंसर से छेड़छाड़ कर इस तरह की आवाज न निकालें जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े, क्योंकि इस तरह से लोगों को परेशानी का सामना तो करना पड़ता है ही, हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी