विदेश भेजने के नाम पर की 7 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, बरनाला : थाना सदर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक पर केस दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:07 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर की 7 लाख की ठगी
विदेश भेजने के नाम पर की 7 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, बरनाला : थाना सदर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक पर केस दर्ज किया। सहायक थानेदार गुरसिमरनजीत ¨सह ने बताया कि शिकायतकर्ता अमनदीप ¨सह निवासी तलवंडी साबो ने बताया कि वह तलवंडी साबो में गुरुद्वारा साहिब में सेवादार था, तो गुरमीत ¨सह निवासी हंडिआया उसके पास गुरुद्वारा साहिब आता-जाता रहता था, तो आरोपित ने उसके पिता के साथ बात करते हुए कहा कि वह विदेश भेजने का काम करता हैं तो उसके पिता ने शिकायतकर्ता को कनाडा भेजने के लिए 7 लाख रुपये दे दिए और आरोपित गुरमीत ¨सह निवासी हंडिआया ने कहा कि वह पहले उसे ¨सगापुर भेजेगा व बाद में उसे कनाडा लेकर जाएगा, तो उसने शिकायतकर्ता को दो नंबर में ¨सगापुर भेज दिया जो कि ¨सगापुर पकड़ा गया तो जब ¨सगापुर से उसने गुरमीत ¨सह निवासी हंडिआया से फोन पर बात करने की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाया व अमनदीप ¨सह निवासी तलवंडी साबो इंडिया आ गया। इस तरह अमनदीप ¨सह निवासी तलवंडी साबो के साथ आरोपित गुरमीत ¨सह ने 7 लाख की ठगी की। पुलिस ने अमनदीप ¨सह के बयान के आधार पर गुरमीत ¨सह निवासी हंडिआया पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी