पूर्व राज्यपाल भाटिया को नेता 100वें जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने नेताओं से शायराना अंदाज में कहा था..

अपनी जिदादिली और शायराना अंदाज के लिए जाने जाते पूर्व राज्यपाल व विदेश राज्यमंत्री आरएल भाटिया 101 साल की उम्र में शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:00 AM (IST)
पूर्व राज्यपाल भाटिया को नेता 100वें जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने नेताओं से शायराना अंदाज में कहा था..
पूर्व राज्यपाल भाटिया को नेता 100वें जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने नेताओं से शायराना अंदाज में कहा था..

विपिन कुमार राणा, अमृतसर: अपनी जिदादिली और शायराना अंदाज के लिए जाने जाते पूर्व राज्यपाल व विदेश राज्यमंत्री आरएल भाटिया 101 साल की उम्र में शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित शिवपुरी में उन्हें जिला प्रशासन द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। कांग्रेसी झंडे में लिपटे भाटिया के शव पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने रीत डाल अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। उन्हें मुखाग्नि गैस प्लांट के जरिये बेटे रमेश भाटिया ने दी। भाटिया के परिवार के बेटे के अलावा बेटी सरोज है।

तीन जुलाई 1991 को जन्मे भाटिया का पिछले साल 100वां जन्मदिन था। उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे। जन्मदिन पर अपने शायराना अंदाज में उन्होंने नेताओं से कहा था कि 'आपके आने से आ जाती है चेहरे पर रौनक, वो समझते हैं बीमार का हाल अच्छा है।' भाटिया का प्रांगण हमेशा ही नेताओं का गढ़ रहा है। कांग्रेस हाईकमान तक उनकी अच्छी पकड़ होने की वजह से अमृतसर ही नहीं बल्कि पंजाब कांग्रेस में उनका सीधा हस्तक्षेप रहता था। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, प्रणव मुखर्जी आदि उनके निवास पर उनसे मिलने आते थे और पंजाब में सियासत को लेकर वही से रणनीति बनती थी। शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा में विधायक कैबिनेट रैंक डा. राजकुमार वेरका, विधायक सुनील दत्ती, पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, पंजाब महिला कांग्रेस की प्रधान ममता दत्ता, जिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान जतिदर सोनिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डा. राम चावला, राजेश कंधारी, वरिदर फुल, एडवोकेट सुदर्शन भाटिया, योगिदर पाल ढींगरा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी