कांग्रेस को झटका, कट्टर कांग्रेसी सरली परिवार अकाली दल में शामिल

वार्ड 41 में आयोजित एक कार्यक्रम में कई कांग्रेसी परिवार अकाली दल में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 08:21 PM (IST)
कांग्रेस को झटका, कट्टर कांग्रेसी सरली परिवार अकाली दल में शामिल
कांग्रेस को झटका, कट्टर कांग्रेसी सरली परिवार अकाली दल में शामिल

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर बढ़ी संख्या में लोग अकाली-दल में शामिल हो रहे हैं। लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन से अकाली दल और बसपा गठबंधन ज्यादा मजबूत हो रहा है। यह बात विधानसभा क्षेत्र दक्षिण से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार तलबीर सिंह गिल ने कांग्रेस वर्करों को अकाली दल में शामिल करने के दौरान कही। इस दौरान वार्ड 41 में आयोजित एक कार्यक्रम में कई कांग्रेसी परिवार अकाली दल में शामिल हो गए।

इनमें कट्टंर कांग्रेसी सरली परिवार बी शामिल हैं। उनको सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। नरिदर सिंह सरली, हीरा सिंह सरली गगनदीप सिंह ने सहयोगियों के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल होते समय कहा कि कांग्रेस ने जो वादे पंजाबियों के साथ किए थे, उनको पूरा न करने से वर्करों में रोष है।

तलबीर गिल ने कहा कि इस बार चुनाव में अकाली—बसपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से होगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता अजयबीरपाल सिंह रंधावा, बलजीत सिंह राजू कोठीवाले, गुरनाम सिंह, अमरीक सिंह प्रधान, गुरदयाल सिंह भुल्लर, जतिदर भोलू, दसविदर सिंह, अमरजीत सिंह, दलबीर सिंह, डा. गुरविदर सिंह, हरमिदर सिंह, जसपाल सिंह, सुच्चा सिंह, बलदेव सिंह, लकी, सोनू, हरजीत सिंह और अन्य अकाली कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी