सेवा का आज मिलेगा फल, जिले से तीन डाक्टर और दो मुलाजिम होंगे सम्मानित

कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाली शख्सियतों को 15 अगस्त को मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 06:30 AM (IST)
सेवा का आज मिलेगा फल, जिले से तीन डाक्टर और दो मुलाजिम होंगे सम्मानित
सेवा का आज मिलेगा फल, जिले से तीन डाक्टर और दो मुलाजिम होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने व लोगों की सेवा करने वाली शख्सियतों को 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से स्टेट अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें हमारे जिले से भी तीन डाक्टर और दो पुलिस मुलाजिम हैं। डा. केडी के नेतृत्व में स्टाफ ने दिन-रात किए कोविड टेस्ट

कोरोना वायरस को एक्सपोज करने में डा. केडी सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा। डा. केडी सिंह इसी कालेज में स्थित वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब के प्रभारी हैं। पिछले दस माह में उनके कुशल नेतृत्व में 118 लाख सैंपलों की जांच की गई। बिना रुके इस लैब में चौबीस घंटे स्टाफ ने काम किया। यहां तक कि लैब का स्टाफ भी पाजिटिव आया, पर डा. केडी ने निरंतर सैंपलों की जांच करते रहे। फिर सरकार ने उनके कार्य को देखते हुए गुरु नानक देव अस्पताल का मेडिकल सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया है। डा. केडी के अनुसार यह सम्मान उनके लिए गौरव की बात है। डा. वीणा चतरथ ने डटकर की गंभीर मरीजों की सेवा

गुरुनानक देव अस्पताल स्थित एनेस्थीसिया विभाग की प्रोफेसर डा. वीणा चतरथ ने कोरोना मरीजों के जीवनरक्षण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। आइसीयू विभाग उनके कुशल निर्देशन में संचालित किया गया। वे कोरोना मरीज जिन्हें किडनी, लीवर, हाइपरटेंशन, शुगर व हृदय संबंधी रोग थे, उनकी केयर डा. वीणा चतरथ ने की। वह हर वक्त संक्रमण के इर्द-गिर्द रहकर मरीजों की सेवा करती रहीं। डा. धंजू ने आइसोलेशन वार्डो में मरीजों की तीमारदारी की

गुरुनानक देव अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डा. अवतार सिंह धंजू का नाम भी स्टेट अवार्ड के लिए नामित हुआ है। डा. धंजू ने अस्पताल में स्थापित 11 आइसोलेशन वार्डो में उपचाराधीन मरीजों की तीमारदारी की। वह मेडिसिन विभाग के एसोसिएट्स प्रोफेसर हैं। जून व जुलाई में जब कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा, तब भी डा. धंजू ने अपनी टीम के साथ एक-एक मरीज के ट्रीटमेंट पर नजर रखी। इंस्पेक्टर संजीव ने रिक्शा चला गलियों में जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन

इंस्पेक्टर संजीव कुमार वर्तमान में छुट्टी पर हैं। वह अपने कार्यकाल के दौरान कई तस्करों, गैंगस्टर जग्गू, सन्नी यामा को हथियारों सहित काबू कर चुके हैं। कोरोना काल में संजीव कोट खालसा में बतौर इंचार्ज तैनात थे। उन्होंने खुद रिक्शा चलाकर इलाके की तंग गलियों में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा था। उनकी देशभक्ति को देखते हुए सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। संजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले साल 2013 में राष्ट्रीय मेडल, डीजीपी मेड, कोरोना काल में सीएम की तरफ से प्रशस्ति पत्र और डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है। सुखजिदर कौर ने क्वार्टर को ही बना दिया था लंगर भवन

हेड कांस्टेबल सुखजिदर कौर ने कोरोना काल में अपने पुलिस लाइन के क्वार्टर को लंगर हाल में बदल दिया था। उन्हीं के घर से शहर के कई हिस्सों में बैठे जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा था। उनकी देशभक्ति को देखते हुए बाद में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुलाजिम उनकी उक्त मुहिम में जुड़े थे। बता सुखजिदर कौर के घर से पचास दिन तक लंगर व्यवस्था जारी रही थी। सरकारी ही नहीं बल्कि निजी वाहनों में खाना भरकर शहर में सप्लाई किया गया था।

chat bot
आपका साथी