शहर में आज रहेगी करवाचौथ की धूम, महिलाओं में करवाई जाएंगी प्रतियोगिताएं

देश में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ के त्योहार को उत्साह के साथ मनाती हैं जोकि परमात्मा से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:00 AM (IST)
शहर में आज रहेगी करवाचौथ की धूम, महिलाओं में करवाई जाएंगी प्रतियोगिताएं
शहर में आज रहेगी करवाचौथ की धूम, महिलाओं में करवाई जाएंगी प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, अमृतसर: देश में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ के त्योहार को उत्साह के साथ मनाती हैं, जोकि परमात्मा से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। दैनिक जागरण व पंजाबी जागरण के सहयोग से रविवार को इशान मीडिया हाउस सहित आरवी क्रिएशन के साथ-साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में करवाचौथ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इशान मीडिया हाउस होटल ब्लूम बूटीक व आरवी क्रिएशन हेरिटेज क्लब में कार्यक्रम आयोजित करवाएगा। इसमें शामिल लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाकर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। एक्टर व सिगर जहांपनाह व एंकर तारा निभाएंगे भूमिका

इशान मीडिया हाउस से अर्चना ठाकुर ने बताया कि रंजीत एवेन्यू स्थित ब्लूम बूटीक में करवे की रात चांद के साथ के शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल की चेयरपर्सन अंजना विजय सेठ मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचेंगी जबकि यश ज्वेलरी से राजन सिंह, एक्टर एंड स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अंबेसडर अरविदर सिंह भट्टी, रूबी भट्टी, वूमेन ब्रिगेड कांग्रेस की सीनियर लीडर सुरभि वर्मा, रवीश अबरोल, साल-2017 के मिस्टर पंकज, मिसेस पंजाब अक्षिता, टैलंट हब से विशाल सरपाल, नैंसी, सुलेखा मेहरा, स्टाल वार्टस स्कूल की प्रिसिपल मनीषा धानुका, सुपर कट सैलून से मिसेज प्राची। मंच संचालन की भूमिका एक्टर व सिगर जहांपनाह व एंकर तारा निभाएंगी। ये निभाएंगे कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका

इशान मीडिया हाउस से अर्चना ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका एंजल पैराडाइस स्कूल एंड ग्रेस हेल्थ केयर की मालिक मुस्कान कपूर, शमां स्टूडियो की मालिक शमां अरोड़ा जूनेजा, मिसेस पंजाब फैशन आइकन-2019 बीनू कपूर व गोल्डन सिटी स्टूडियो से हरसिमरन कौर निभाएंगे। ये हैं हमारे स्पांसर

यश ज्वेलरी हाउस, होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल, दवेसर कंसल्टेंटस, होटल ब्लूम बुटीक, श्री अमृतसर डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीमति पारवती अस्पताल एंड लाल अस्पताल, एंजल पैराडाइस स्कूल, ग्रेस हेल्थ केयर, सुपर कट सैलून, गोल्डन सिटी स्टूडियो, युअर व‌र्ल्ड न्यूज, माही डिजाइन स्टूडियो, स्टालवार्ट स्कूल, ब्राइजस प्राइड, हरसिमरन मेकओवर्स, युनाइटेड क्वींस, ए-स्कवेयर मीडिया, रुबीस डिजाइनर हब, सुलेखा मेहरा टैरोट कार्ड रीडर व फोरेवर स्टूडियो कार्यक्रम के स्पांसर्ड हैं। लक्की ड्रा के विजेता होंगे सम्मानित

आरवी क्रिएशन से रुही खन्ना ने बताया कि हेरिटेज क्लब में बाद दोपहर दो बजे से कार्यक्रम शुरु होगा। कार्यक्रम में साजन व सजनी की तंबोला गेम आयोजित करवाई जाएगी। रैंप वाक इन बेस्ट मेहंदी, बेस्ट एटाइर, बेस्ट मेकअप, मिसेस करवा चौथ आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। एक लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका महक अग्रवाल व ज्योसना नागी निभाएंगी जबकि धीरिका शर्मा मंच संचालन करेंगी। ये हैं हमारे स्पांसर

जोयालुकास, लेकमे सैलून, कलर लौंज, ओरिका, क्रिएटिव व्हील्स, एलिमेंटस अकेडमी, सचिन शर्मा फोटोग्राफी, फ्रैगरेंस फ्लोरिस्ट, ए स्कवेयर मीडिया, फिलिप्स मेकअप, सावरिया क्रिएशंस, इन्वेस्टमेंट ग्रूमर्स, डायटीशियन मैगी बग्गा, मार्केट ग्रूमर्स, एमएनएस इंटीरियर्स, सुरिदर बैलूंस, बिट्टा टेंट हाउस कार्यक्रम के स्पांसर हैं।

chat bot
आपका साथी