बच्चे देने की मांग पर एसडीएम पति के खिलाफ धरने पर महिला

अजनाला में तैनात एसडीएम दीपक भाटिया की पत्नी उर्वशी भाटिया ने उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 02:00 AM (IST)
बच्चे देने की मांग पर एसडीएम पति के खिलाफ धरने पर महिला
बच्चे देने की मांग पर एसडीएम पति के खिलाफ धरने पर महिला

जागरण संवाददाता, अमृतसर: अजनाला में तैनात एसडीएम दीपक भाटिया की पत्नी उर्वशी भाटिया ने उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गई। उर्वशी का आरोप है कि उसके बच्चे उसे नहीं दिए जा रहे हैं और एसडीएम की पोस्ट का गलत फायदा उठाया जा रहा है। दूसरी तरफ एसडीएम दीपक भाटिया ने कहा कि पिछले ढाई साल से उनका विवाद चल रहा है और पूरा मामला कोर्ट में है। कोर्ट में सारे सुबूत दिए गए हैं। अब केवल उन्हें बदनाम करने और ब्लैक करने के लिए धरने जैसे काम किए जा रहे हैं जबकि उनके भाई के घर के बाहर उर्वशी धरना लगाकर बैठी हुई है। उनके परिवार को घर में घुसने नहीं दिया जा रहा। बेटी को साथ लेकर बैठी है और लगातार धमकियां दी जा रही है। इस संबंधी सारे सबूत भी उनके पास मौजूद है।

वहीं धरने पर बैठी उर्वशी के हक में जागदा जमीर संस्था के लोग भी आकर धरने में पर बैठ गए और मांग करने लगे कि या तो उर्वशी के बच्चे वापस किए जाएं या फिर उसे भी साथ रखा जाए। संस्था के पदाधिकारी सुभाष सहगल ने कहा कि उर्वशी अपनी बच्ची के साथ भटक रही है और सभी जगह शिकयातें भी की हुई है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी