एक कैशियर पर चार सब डिवीजनों का भार, नहीं भरे गए पद

प्रदेश में ऐसे कई विभाग हैं जहां जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही। विभागों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहद कमजोर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:00 AM (IST)
एक कैशियर पर चार सब डिवीजनों का भार,  नहीं भरे गए पद
एक कैशियर पर चार सब डिवीजनों का भार, नहीं भरे गए पद

हरदीप रंधावा, अमृतसर

प्रदेश में ऐसे कई विभाग हैं जहां जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही। विभागों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहद कमजोर है। सरकारें चुनाव के समय तो लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के कई वादे करती है मगर सत्ता में आने के बाद हालात वही रहते हैं। सब अर्बन सर्किल की ईस्ट डिवीजन के अंतर्गत आती पावरकाम की गोपाल नगर सब डिवीजन में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। वहां हेड कैशियर के साथ-साथ एक कैशियर की पोस्ट दो-तीन महीने से खाली है।

पावरकाम मैनेजमेंट ने इस सब डिवीजन में खाली पड़ी हेड कैशियर व कैशियर की पोस्ट को भरना मुनासिब ही नहीं समझा। सब डिवीजन में सिर्फ एक ही कैश काउंटर है और इस पर हजारों उपभोक्ताओं का बोझ है। जिस दिन कैशियर की छुट्टी होती है, तो उस दिन काउंटर बंद होता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फरवरी से खुल रहा सिर्फ एक ही कैश काउंटर

गोपाल नगर सब डिवीजन में जनवरी से कैशियर की पोस्ट खाली है। यहां के कैश काउंटर पर बिजली बिल लेने के साथ-साथ मजीठा रोड स्थित सुविधा केंद्र में नया कनेक्शन, चेंज आफ नेम व लोड बढ़ाने या घटाने के लिए डिमांड नोटिस भी तैयार करने पड़ते हैं। सब अर्बन सर्किल की ईस्ट डिवीजन के सुविधा केंद्र में गोपाल नगर सहित वेरका, ईस्ट व साउथ सब डिवीजन के उपभोक्ता नया कनेक्शन लेने के साथ चेंज आफ नेम और लोड बढ़ाने या घटाने के लिए आवेदन करते हैं। फीस जमा करवाने के लिए विभागीय आवेदकों को ही नहीं बल्कि बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को कई-कई घंटे लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। 2015-16 के बाद हेड कैशियर नहीं आया

गोपाल नगर सब डिवीजन में हेड कैशियर सहित तीन कैशियरों की पोस्टें हैं, जोकि वर्तमान समय एक ही कैशियर विभाग का काम चला रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक साल-2015-16 से लेकर आज तक हेड कैशियर की नियुक्ति नहीं हो पाई है जबकि जनवरी में गोपाल नगर से सेवामुक्त हुए कैशियर की खाली पोस्ट को भी नहीं भरा गया है। यह विभाग के सब डिवीजनल अधिकारी (एसडीओ), एक्सईएन व सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के ध्यान में भी है। पोस्ट भरने के लिए विभाग को लिखा: एसडीओ

गोपाल सब डिवीजन के कामर्शियल एसडीओ विपन कुमार विज का कहना है कि सब डिवीजन में खाली चली आ रही हेड कैशियर और कैशियर की पोस्ट भरने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी