जीएनडीयू में डिजिटल अध्यापन पर ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू

। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के एजुकेशन विभाग की ओर से ऑनलाइन कटेंट के विकास व डिजिटल अध्यापन पर साप्ताहिक ऑनलाइन वर्कशॉप बुधवार को शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
जीएनडीयू में डिजिटल अध्यापन पर ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू
जीएनडीयू में डिजिटल अध्यापन पर ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू

जागरण संवाददाता, अमृतसर

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के एजुकेशन विभाग की ओर से ऑनलाइन कटेंट के विकास व डिजिटल अध्यापन पर साप्ताहिक ऑनलाइन वर्कशॉप बुधवार को शुरू की गई।

इसमें देशभर से अध्यापकों व संबंधित विषय के माहिर शामिल हुए। वर्कशाप का शुभारंभ नई दिल्ली से शिक्षा मंत्रालय के सलाहकार परमेश्वरन एन ने किया। इस दौरान उन्होंने स्वैम, स्वैम प्रभा, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, ई-यंत्र और वर्चुअल लैब जैसी सरकार की नवीनतम प्रयासो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एजुकेशन विभाग की हेड डॉ. दीपा सिकंद कोत्स ने कहा कि अध्यापकों शैक्षणिक ऑडियो-वीडियो को संभाल कर रखें। ताकि भविष्य में ऑनलाइन अध्यापन की संभावना के लिए खुद को तैयार किया जा सके। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिग एंड एडमिनस्ट्रेशन नई दिल्ली से प्रोफेसर के श्रीनिवास, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से प्रो. दीपक के मिश्रा, हैदराबाद यूनिवर्सिटी से प्रो. जेवी मधूसूदन, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निशा सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने भविष्य की चुनौतियों व ऑनलाइन शिक्षा के प्रभाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी