तकनीकी युग में साइबर सुरक्षा समय की जरूरत : डा. मंजू

खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी रंजीत एवेन्यू में साइबर सुरक्षा दिवस के संबंध में खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के सहयोग से वेबिनार आयोजित करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST)
तकनीकी युग में साइबर सुरक्षा समय की जरूरत : डा. मंजू
तकनीकी युग में साइबर सुरक्षा समय की जरूरत : डा. मंजू

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी रंजीत एवेन्यू में साइबर सुरक्षा दिवस के संबंध में खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल के सहयोग से वेबिनार आयोजित करवाया। इसमें मौजूदा समय उभर रही एप्लीकेशन संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए शामिल हुए हैकर शाला के डायरेक्टर व प्रवक्ता डा. रक्षित टंडन का कालेज डायरेक्टर मंजू बाला ने स्वागत किया। डा. मंजू बाला ने कहा कि इस तकनीकी युग में साइबर सुरक्षा एक समय की जरूरत है, जैसे हम लोग अलग-अलग आनलाइन पोर्टल के माध्यम से एक-दूसरे से डाटा सांझा कर रहे हैं। इस संबंधी बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस के साथ जुड़ी सुरक्षा के बारे जागरूक हो सकें। डा. टंडन ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा व इसको जिदगी भर का करियर बनाने के अवसर संबंधी भी जानकारी प्रदान की। साइबर ज्ञान की बहुत अधिक जरूरत के बारे में चर्चा की और साइबर स्पेस में शांति व स्थिरता के विचार को आगे बढ़ाया। खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल (केसीजीसी) के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि वेबिनार विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं और उन्हें इस तकनीकी युग में जीवित रहने के लिए नैतिकता सिखाते हैं।

chat bot
आपका साथी