वेबिनार में ऑनलाइन टीचिग के गुर बताए

श्री गुरु हरिकृष्ण सीसे पब्लिक स्कूल जीटी रोड में ऑनलाइन टीचिंग प्रक्रिया विषय पर चार दिवसीय वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:44 PM (IST)
वेबिनार में ऑनलाइन टीचिग के गुर बताए
वेबिनार में ऑनलाइन टीचिग के गुर बताए

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

श्री गुरु हरिकृष्ण सीसे पब्लिक स्कूल जीटी रोड में ऑनलाइन टीचिंग प्रक्रिया विषय पर चार दिवसीय वेबिनार करवाया गया। इसका आयोजन प्रधानाचार्य व शिक्षा निर्देशक डॉ. धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। अध्यापकों को अध्यापन क्रियाओं में सुधार लाने के बारे में बताया गया। मास मीडिया इंचार्ज नवलप्रीत सिंह और कंप्यूटर विभाग से मनमोहक सिंह द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें जूम वीडियो, एडिटिग, ऑनलाइन स्तर पर चेकिग, असाइनमेंट बनाने, क्लासरूम एपलीकेशन व वीडियो बनाने हेतु विभिन्न क्रियाओं की जानकारी अध्यापकों को दी गई। वेबिनार के तृतीय दिन गूगल फार्म व ऑनलाइन परीक्षा लेने के बारे में जानकारी दी गई। अंतिम दिन एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने के लिए सहायक एप, ऑडियो को टाइप करने के लिए सहायक एप व अध्यापन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध एकेडमिक वेबसाइट्स के बारे में बताया गया। इस वेबिनार में लगभग 95 अध्यापकों ने भाग लिया। चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह, स्कूल्स चेयरमैन व मेंबर इंचार्ज भाग सिंह अणखी, मेंबर इंचार्ज प्रो. हरि सिंह व प्रबंधकीय कमेटी द्वारा इसकी भरपूर सराहना की गई ।

chat bot
आपका साथी