एसजीपीसी के एडिशनल सचिव के खिलाफ पूर्व महिला कर्मी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक एडिशनल सचिव के खिलाफ एसजीपीसी की ही एक पूर्व महिला कर्मचारी ने भ्रष्टाचार के कथित आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 02:00 AM (IST)
एसजीपीसी के एडिशनल सचिव के खिलाफ पूर्व महिला कर्मी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
एसजीपीसी के एडिशनल सचिव के खिलाफ पूर्व महिला कर्मी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक एडिशनल सचिव के खिलाफ एसजीपीसी की ही एक पूर्व महिला कर्मचारी ने भ्रष्टाचार के कथित आरोप लगाए हैं। इसको लेकर महिला कर्मचारी ने दस के करीब आडियो फाइल इंटरनेट मीडिया पर वायरल की हैं। इस महिला कर्मचारी ने कई तरह के आरोप एडिशनल सचिव पर लगाए हैं। यह आडियो एसजीपीसी के कर्मचारियों के अलग-अलग ग्रुपों में वायरल हो रहे हैं।

महिला ने आरोप लगाया कि इस एडिशनल सचिव ने एक पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान गलत ढंग से कई कर्मचारी नियमों के खिलाफ भर्ती कर लिए। इसी सचिव के खिलाफ एक व्यक्ति निर्भय सिंह मोगा की ओर से भी गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमिशन के पास 12 नवंबर को एक केस भी दायर किया गया है। इसमें कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला अब एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के पास भी पहुंच गया है। एसजीपीसी के इस एडिशनल सचिव ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया और उसके कुछ समर्थकों ने कहा कि अधिकारी को परेशान व उसकी छवि कथित तौर पर खराब करने के लिए ही गलत तरह की आडियो साजिश के तहत वायरल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी