एससी कमीशन के चेयरमैन सांपला ने की जत्थेदार अकाल तख्त से बंद कमरे में बैठक

भारत सरकार के एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:00 AM (IST)
एससी कमीशन के चेयरमैन सांपला ने की  जत्थेदार अकाल तख्त से बंद कमरे में बैठक
एससी कमीशन के चेयरमैन सांपला ने की जत्थेदार अकाल तख्त से बंद कमरे में बैठक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भारत सरकार के एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। परिक्रमा के बाद सांपला ने श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास की। इसके बाद सांपला श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात करने श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे।

सांपला ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ काफी देर तक बंद कमरे में बातचीत की है। मौजूदा राजनीतिक माहौल में इस बैठक को अति महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। बैठक में क्या-क्या चर्चा हुई इस संबंध में न तो विजय सांपला ने कुछ बताया और न ही अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने। विजय सांपला ने इसको एक अचानक हुई बैठक बताया है। सांपला ने कहा कि वह एससी कमीशन के चेयरमैन हैं इसलिए उनकी ओर से सिंह साहिब से सिर्फ अनुसूचित जाति से संबंधित अलग-अलग मामलों पर बात हुई है। बैठक में किन मामलों में बात हुई इस संबंधी सांपला ने कुछ भी बताने से इंकार कर गए। अगर अनुसूचित जाति के लोगों के मुद्दों पर बात हुई है तो उसके बारे में बताने से सांपला को एतराज क्या हो सकता है। इस पर भी सांपला कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। सांपला केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसानी मुद्दे पर भी चुप्पी धारण किए रहे।

chat bot
आपका साथी