केस में क्लीन चिट दिलाने के नाम पर तीन लाख रिश्वत मागने के आरोप में विजिलेंस का रीडर दबोचा

विजिलेंस विभाग में तैनात डीएसपी के रीडर तजिंदर बाली को विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:00 AM (IST)
केस में क्लीन चिट दिलाने के नाम पर तीन लाख रिश्वत मागने के आरोप में विजिलेंस का रीडर दबोचा
केस में क्लीन चिट दिलाने के नाम पर तीन लाख रिश्वत मागने के आरोप में विजिलेंस का रीडर दबोचा

जागरण संवाददाता, अमृतसर: विजिलेंस विभाग में तैनात डीएसपी के रीडर तजिंदर बाली को विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हरिपुरा क्षेत्र में रहता है। दरअसल, कुछ लोगों ने एसएसपी विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि रीडर ने पुरानी एफआइआर में एक आरोपित को क्लीन चिट दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये मागे हैं। एसएसपी परमपाल सिंह ने शिकायत मिलने के बाद उसे दबोच लिया। शुक्रवार की देर रात तक विजिलेंस कार्यालय में शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जाते रहे। जैसे ही विजिलेंस ने रीडर तेजिंदर को काबू करने के लिए जाल बिछाया तो उसे विजिलेंस की कार्रवाई की भनक लग गई। एकाएक पुलिस अधिकारियों को देखकर वह विजिलेंस कार्यालय से फरार हो गया। विभाग के कर्मचारी उसके पीछे दौड़े। कचहरी चौक तक लगभग 500 मीटर पीछा कर रीडर तेजिंदर बाली को काबू कर लिया गया। रैंक को लेकर भी चर्चाओं में रह चुका है तेजिंदर बाली

विजिलेंस विभाग में तैनात डीएसपी का रीडर तजिंदर बाली अपने रैंक को लेकर भी चर्चा में रह चुका है। वह खुद को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर बताता है। आरोप है कि वह हमेशा सिविल ड्रेस में रहकर ही पब्लिक पर रौब झाड़ता है। विभाग के लोग भी उसका रैंक बताने में कतराते हैं। बताया जाता है कि उस पर आला अधिकारियों की कृपा है। आरोपित की इस्लामाबाद थाने में पूरी तूती बोलती है।

chat bot
आपका साथी