आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसीपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे पीड़ित

लवकुश नगर में मार्च में रात को गोलियां चलाने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य डीसीपी ला एंड आर्डर परमिदर सिंह भंडाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:23 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसीपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे पीड़ित
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसीपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे पीड़ित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लवकुश नगर में मार्च में रात को गोलियां चलाने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य डीसीपी ला एंड आर्डर परमिदर सिंह भंडाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। परिवार के सदस्यों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। परिवार की मांग है कि उनके घर पर हमला करने वालों को पुलिस ने पहले तो बचाती रही, लेकिन जब उन्होंने धरने प्रदर्शन करके आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़ितों में शामिल राज कुमार की पत्नी गीता रानी का कहना था कि 14 मार्च, 2021 को उसके घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। गोलियां भी चलाई गई, लेकिन उन्ही पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया। जिन लोगों ने हमला किया, उन पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस बाबत इलाका निवासियों को साथ लेकर उन्होंने 10 मार्च को पुतलीघर चौक में प्रदर्शन किया तो पुलिस जागी और ईश्वर चौहान, अजय कल्याण उर्फ लल्ली, ईश्वर चौहान की बुआ का बेटा रिषी, विजय कुमार उर्फ छोटू, संतोष कुमार और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे। उन्हें डीसीपी ने भरोसा दिया कि मामला उनके ध्यान में आ गया है और आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी