दूध ले जा रही गाड़ी लोहे की ग्रिल में जा घुसी

अमृतसर से छेहरटा जा रही वेरका दूध से भरी महिद्रा गाड़ी रविवार की सुबह बारिश में बीआरटीएस की ग्रिल में जा घुसी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:00 AM (IST)
दूध ले जा रही गाड़ी लोहे की ग्रिल में जा घुसी
दूध ले जा रही गाड़ी लोहे की ग्रिल में जा घुसी

संवाद सहयोगी, छेहरटा : अमृतसर से छेहरटा जा रही वेरका दूध से भरी महिद्रा गाड़ी रविवार की सुबह बारिश में बीआरटीएस की ग्रिल में जा घुसी। हादसे के बाद महिद्रा सड़क पर ही पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चालक को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला। गुरचरण सिंह ने बताया कि कुछ ही देर में अन्य वाहन बुलाकर हादसाग्रस्त हुई गाड़ी से सारा सामान निकालकर उसमें रखवा उसे रवाना कर दिया गया। उधर, एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि आरोपित चालक का पता लगाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। गुरचरण सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह वेरका के प्रोडक्टस ले जा रही महिद्रा एकाएक खालसा कालेज के पास हादसाग्रस्त हो गई। चालक को राहगीरों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। जमीन विवाद में गोली मार युवक को किया घायल

उधर अजनाला में जमीनी विवाद में गोलियां चलाकर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पुलिस थाना ब्यास द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान गांव लखूवाल वासी रजिदर सिंह, मनजीत सिंह, लखविदर कौर के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में लखविदर सिंह ने बताया कि गांव के ही मनजीत सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उसका छोटा बेटा गुरजीत सिंह (25) खेत में काम कर रहा था। तभी मनजीत सिंह उसका बेटा राजेंद्र सिंह व पत्नी लखविदर कौर खेत में पहुंच गए। राजेंद्र सिंह के हाथ में 12 बोर की दोनाली बंदूक से सीधे फायर गुरजीत सिंह पर कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपित मौके से फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर सरदूल सिंह ने कहा कि तीनों आरोपितों पर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी