डा. वेरका ने कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद की

विधानसभा हलका वेस्ट से विधायक डा. राजकुमार वेरका ने समाज सेवा ही असली सेवा का नारा देते हुए आज खंडवाला स्तिथ पिशोरी हाल में कोरोना महामारी पीड़ित दर्जनों परिवारों को एक महीने का राशन व 2500-2500 रुपये की नकद राशि वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:15 PM (IST)
डा. वेरका ने कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद की
डा. वेरका ने कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद की

संवाद सहयोगी, अमृतसर : विधानसभा हलका वेस्ट से विधायक डा. राजकुमार वेरका ने समाज सेवा ही असली सेवा का नारा देते हुए आज खंडवाला स्तिथ पिशोरी हाल में कोरोना महामारी पीड़ित दर्जनों परिवारों को एक महीने का राशन व 2500-2500 रुपये की नकद राशि वितरित की। डा. वेरका ने कहा कि वेस्ट हलके के लोग उनके मालिक है और वह उनकी सेवा कर रहे है। हलके में कांग्रेस पार्टी के पार्षद, कार्यकत्र्ता और वर्कर हर उस घर तक पहुँच कर रहे हैं। सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी ने कहा कि उनकी टीम हर हफ्ते कोरोना पीड़ितों की लिस्ट बनाती है और उनके परिवारों को विधायक डा. राजकुमार वेरका द्वारा अपने निजी कोष से मदद जारी की जाती है।

इस मौके पर पार्षद पति सतीश बल्लू, राणा खंडवाला, गुरमुख सिंह पन्नू, पवन कुमार, अजय कुमार, एडवोकेट गौतम मजीठिया, गौरव शर्मा, सतीश शर्मा, राजन मेहरा, अमन शर्मा, संदीप कौशल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी