वैक्सीन का संकट खत्म, 72 हजार डोज पहुंची अमृतसर

कोरोनारोधी टीके की कमी के चलते टीकाकरण की रफ्तार में आई कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जिले में 72 हजार डोज भेजीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:09 PM (IST)
वैक्सीन का संकट खत्म, 72 हजार डोज पहुंची अमृतसर
वैक्सीन का संकट खत्म, 72 हजार डोज पहुंची अमृतसर

जासं, अमृतसर : कोरोनारोधी टीके की कमी के चलते टीकाकरण की रफ्तार में आई कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जिले में 72 हजार डोज भेजीं। इसके साथ ही 119 टीकाकरण केंद्रों में 5099 लोगों को टीका लगा। इनमें पहली डोज लगवाने वालों की गिनती 2653 थी, जबकि दूसरी डोज लगवाने वाले 2446 थे। इसके अतिरिक्त तीन गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगा। खास बात यह है कि जिले के 107 गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।

16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 16 लाख 19 हजार 707 लोगों को टीका लगा है। इनमें से 12 लाख 10 हजार 189 को पहली डोज, जबकि चार लाख 95 हजार 18 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाएगा।

चार संक्रमित मिले, एक्टिव केस बढ़कर सात

कोरोना संक्रमण ने सोमवार को चार लोगों को चपेट में लिया। इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटों मे एक मरीज स्वस्थ भी हुआ है। हालांकि अब एक्टिव केसों की गिनती बीते रविवार की तुलना में चार से बढ़कर सात हो गई है। गनीमत यह है कि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। अब तक जिले में 47342 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 45740 स्वस्थ हुए, जबकि 1595 की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी