वैक्सीन संकट: सिर्फ 4645 को लगा टीका, कई बैरंग लौटाए

जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन का संकट गहरा गया है। बुधवार को जिले में महज 4645 लोगों को ही टीका लग पाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:30 AM (IST)
वैक्सीन संकट: सिर्फ 4645 को लगा टीका, कई बैरंग लौटाए
वैक्सीन संकट: सिर्फ 4645 को लगा टीका, कई बैरंग लौटाए

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन का संकट गहरा गया है। बुधवार को जिले में महज 4645 लोगों को ही टीका लग पाया। जिले के सात ब्लाकों में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में महज 200 लोगों का टीकाकरण हुआ। कई स्वास्थ्य केंद्रों में तो टीकाकरण का सत्र नहीं लग पाया। ऐसे में काफी लोग निराश होकर लौटे। वेरका स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पहली डोज लगवाने आए सुखराज सिंह वेरका व उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को टीका नहीं लगा। वैक्सीन सेंटर बंद था और बाहर तैनात कर्मचारी ने कहा कि यहां वैक्सीन खत्म हो चुकी है। सुखराज सिंह के अनुसार सरकार लोगों को टीका लगवाने की अपील कर रही है, पर व्यवस्था ठीक नहीं है।

टीकाकरण संकट के बीच अब स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी देने से कतरा रहा है कि जिले में कितनी डोज शेष हैं। कोविशील्ड का स्टाक तो लगभग समाप्त ही हो चुका है। कोवैक्सीन की भी किल्लत हो चुकी है। स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार अमृतसर में यदि वीरवार सुबह तक वैक्सीन न आई तो टीकाकरण रुक जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन दस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, पर बुधवार को 50 प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा न हो सका। यदि स्थिति ऐसी ही नहीं तो एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने का क्रम शुरू होना मुमकिन नहीं। अब तक इतने लोगों को लगा टीका - 234862

स्वास्थ्य कर्मी - 23214

दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मी - 10501

फ्रंट लाइन वारियर्स - 28629

दोनों डोज लगवा चुके फ्रंट लाइन वारियर्स - 9876

45 से अधिक आयु के लोग - 149507

देानों डोज लगवा चुके 45 से अधिक आयु के लोग - 13135

chat bot
आपका साथी