वार्ड नंबर 22 में श्वेत मलिक ने लगवाया कैंप, बोले- देशभर में टीकाकरण जोरों पर

राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक के प्रयासों से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:00 PM (IST)
वार्ड नंबर 22 में श्वेत मलिक ने लगवाया कैंप, बोले-
देशभर में टीकाकरण जोरों पर
वार्ड नंबर 22 में श्वेत मलिक ने लगवाया कैंप, बोले- देशभर में टीकाकरण जोरों पर

जासं, अमृतसर: हलका पूर्वी के अधीन आते वार्ड नंबर 22 के प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी की मांग पर राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक के प्रयासों से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। श्वेत मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला ऐतिहासिक कदम है। देशभर में टीकाकरण का अभियान जोरों से चल रहा है व अब तक लगभग 25 करोड़ लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।

इस मुहिम के अंतर्गत श्वेत मलिक भी लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में करोना बचाव टीकाकरण कैंप लगवा रहे हैं। भाजपा प्रदेश सचिव राजेश हनी ने मलिक का इसके लिए धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी निरंतर रूप से कैंप का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सांसद मलिक ने इस महामारी में हमेशा जनता की सेवा की चाहे वह अपने सांसद निधि फंड से एक करोड़ रुपये का योगदान हो, चाहे राशन वितरण हो, चाहे मास्क व सैनिटाइजर मुहैया करवाना हो या और कोई आवश्यकता हो, मलिक ने हमेशा लोगों की मदद की। इस अवसर पर हरविदर सिंह संधू, गगन बाली, मंडल प्रधान राकेश महाजन व डा. नीरज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी