शरारती तत्वों ने किया भगत पूरन सिंह गेट को तोड़ने का प्रयास

तहसीलपुरा को जाने वाले मार्ग पर भगत पूरन सिंह के नाम पर बनाए गए गेट की तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 11:55 PM (IST)
शरारती तत्वों ने किया भगत पूरन सिंह गेट को तोड़ने का प्रयास
शरारती तत्वों ने किया भगत पूरन सिंह गेट को तोड़ने का प्रयास

जागरण संवाददाता, अमृतसर: बस स्टैंड के नजदीक आल इंडिया पिगलवाड़ा चैरिटेबल सोसायटी के साथ लगते तहसीलपुरा को जाने वाले मार्ग पर भगत पूरन सिंह के नाम पर बनाए गए गेट की तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया है। सोसायटी की अध्यक्ष डा. इंदरजीत कौर व पिगलवाड़ा के प्रशासक कर्नल दर्शन सिंह बावा का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार बाद दोपहर सवा एक बजे के करीब भगत पूरन सिंह के नाम पर बनाए गए गेट के साथ तोड़फोड़ की, तो पिगलवाड़ा प्रेमियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने शरारती तत्वों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने के मकसद से अवाज बुलंद करते हुए विरोध जताया है। वहीं इलाके के कांग्रेस पार्षद के पुत्र मिट्ठू मदान का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले शरारती लोग घटना वाले स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। हालांकि बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज कपिल देव का कहना है कि उन्होंने मौका ए वारदात पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटना वाली जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों तक पहुंचा जा सके। दूसरी तरफ इलाका पार्षद के पुत्र सौरभ मदान मिट्ठू का कहना है कि यदि भगत पूरन सिंह के नाम पर बनाए गए गेट के साथ तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई न हुई, तो उनकी तरफ से सड़क जाम करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी