अनाधिकृत रूप से चल रही वाटर पैकिग फैक्ट्री सील

फूड सेफ्टी विभाग ने फतेहगढ़ चूड़ियां रोड क्षेत्र में अनाधिकृत तौर पर चल रही पानी की फैक्ट्री को सील किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:16 PM (IST)
अनाधिकृत रूप से चल रही वाटर पैकिग फैक्ट्री सील
अनाधिकृत रूप से चल रही वाटर पैकिग फैक्ट्री सील

जासं, अमृतसर : फूड सेफ्टी विभाग ने फतेहगढ़ चूड़ियां रोड क्षेत्र में अनाधिकृत तौर पर चल रही पानी की फैक्ट्री को सील किया है। फैक्ट्री संचालक के पास भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस का प्रमाण पत्र नहीं था। बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों के लिए वीआइएस अनिवार्य है। इसके साथ ही टीम ने फैक्ट्री में रखे 2774 लीटर पानी से भरे गिलास व 720 लीटर बोतलें भी अंदर ही सील कर दी हैं। यह कंपनी एमए पंजाबी के नाम से चल रही थी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. भारती धवन के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में कई स्थानों पर अवैध वाटर पैकिग फैक्ट्रियां चल रही हैं। पिछले एक सप्ताह से उनकी टीमें लगातार काम कर ही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को फतेहगढ़ चूड़ियां रोड में छापामारी की गई। फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। डा. भारती ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाने के लिए उनकी टीमें लगातार काम कर रही हैं। इसके अलावा टीम ने शनिवार को अजनाला में जाकर डेयरियों में दस्तक दी। डेयरियों में दूध के आठ सैंपल, पानी के दो सैंपल लिए गए। अजनाला से शहर की ओर आकर दूध बेचने वाले दोधियों को भी रोककर सैंपलिग की गई।

chat bot
आपका साथी