रंजीत शर्मा बने जीएसटीपीए के प्रधान, गोइंका महासचिव

जीएसटी प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के चुनावों को लेकर कशमकश आखिरकार खत्म हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:40 PM (IST)
रंजीत शर्मा बने जीएसटीपीए के प्रधान, गोइंका महासचिव
रंजीत शर्मा बने जीएसटीपीए के प्रधान, गोइंका महासचिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

जीएसटी प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के चुनावों को लेकर कशमकश आखिरकार खत्म हो गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ रंजीत शर्मा को अपना प्रधान चुन लिया। मौजूदा प्रधान एडवोकेट नवीन सहगल ने सदस्यों के साथ आनलाइन मीटिग कर इस पर फैसला किया और रंजीत शर्मा को साल 2021-22 के लिए प्रधान घोषित किया गया। इसी तरह उप-प्रधान के लिए अनूप अग्रवाल, महासचिव के लिए अमित गोइंका और फाइनांस सचिव के लिए मनिदर सिंह सूरी को चुना गया है।

इस बार कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए चारों पदों के लिए पदाधिकारी सर्वसम्मति के साथ चुने जाने पर विचार किया गया था। इन चार पदों के लिए केवल चार ही आवेदन प्राप्त हुए थे। चारों पदों पर कोई भी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं था। हालांकि पिछले साल भी कोविड के कारण ही एसोसिएशन की ओर से सर्वसम्मति के साथ सभी पदों पर नियुक्ति की गई थी। इस बार भी एसोसिएशन के 125 के करीब सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ सभी को चुनने का फैसला किया है। वहीं साल 2020-21 के प्रधान व उप-प्रधान रहे एडवोकेट नवीन सहगल और विकास खन्ना ने इस बार चुनाव में किसी भी पद के लिए दावेदारी नहीं की। एडवोकेट सहगल ने कहा कि वह चाहते हैं कि एसोसिएशन के सभी एक्टिव सदस्यों को काम करने का मौका मिलना चाहिए। इससे एसोसिएशन के वेलफेयर के लिए अच्छे से काम किया जा सकता है। इसी कारण इस साल उन्होंने इस बार चुनावों में अपना नामांकन दाखिल नहीं करवाया है।

chat bot
आपका साथी