लोगों की मांग पूरी, चिन्मय चौक और लोहारका रोड पर बनेंगे दो अंडरपाथ

एनएचएआइ) की तरफ से रंजीत एवेन्यू अमृत आनंद पार्क के पास पड़ते चिन्मय चौक और लोहारका रोड पर जाने के लिए दो अंडरपाथ बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 08:00 AM (IST)
लोगों की मांग पूरी, चिन्मय चौक और लोहारका रोड पर बनेंगे दो अंडरपाथ
लोगों की मांग पूरी, चिन्मय चौक और लोहारका रोड पर बनेंगे दो अंडरपाथ

विक्की कुमार, अमृतसर : नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से रंजीत एवेन्यू अमृत आनंद पार्क के पास पड़ते चिन्मय चौक और लोहारका रोड पर जाने के लिए दो अंडरपाथ बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर हो चुका है और चंडीगढ़ की रजिदर कुमार एंड कंपनी इसका काम करेगी। अगले महीने के अंत में इसका काम शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। काम पूरा करने का टारगेट 18 महीने का रखा गया है। दोनों अंडरपाथ बनाने पर 21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। फिलहाल अभी इसकी ड्राइंग मंजूरी के लिए अधिकारियों के पास भेजी गई है। जैसे ही उसे मंजूरी मिलेगी, काम शुरू हो जाएगा।

एनएचएआइ की तरफ से हाल ही में दबुर्जी से खासा के बीच सात फ्लाईओवरो का निर्माण किया गया है। इससे दिल्ली आदि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अटारी तक जाने के लिए सफर आसान हो गया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चिन्मय चौक का कट बंद किया जाना था, लेकिन आसपास के लोगों की ओर से इसका विरोध किए जाने के बाद इसे टाल दिया गया। फिर लोगों की सुविधा के लिए यहां पर अंडरपाथ बनाने का फैसला किया गया। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से चिन्मय चौक में अंडरपाथ की फ्लोर लेवल टू टाप लेवल साढ़े पांच मीटर की ऊंचाई होगी। इसके अलावा 12330 मीटर इसकी लंबाई और चौड़ाई होगी। दोनों ही अंडरपाथ की यही हाईट लंबाई रहेगी। चिन्मय चौक पर अकसर होते हैं हादसे

चिन्मय चौक वाहन चालकों के लिए काफी खतरनाक चौक है। यहां पर अकसर ही सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस चौक पर एक रास्ता रंजीत एवेन्यू की तरफ जाता है और एक सर्विस लेन भी उसी के साथ उतरती है, जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। एनएचएआइ ने इसी के चलते इस कट को बंद करने का फैसला किया था, लेकिन इलाका निवासियों ने विरोध किया तो अंडरपाथ बनाने का फैसला किया गया।

chat bot
आपका साथी