ड्रग तस्करी के मामले में सत्ता के दो साथी हिरासत में

सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान रजिंदर प्रसाद के साथ मिलकर तस्करी का धंधा करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव नारली का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस पूरी तरह से लगी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:30 PM (IST)
ड्रग तस्करी के मामले में सत्ता के दो साथी हिरासत में
ड्रग तस्करी के मामले में सत्ता के दो साथी हिरासत में

जागरण संवाददाता, तरनतारन : सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान रजिंदर प्रसाद के साथ मिलकर तस्करी का धंधा करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव नारली का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस पूरी तरह से लगी हुई है। पुलिस ने गांव नारली में छापामारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि यह वह लोग हैं जिन्होंने तस्कर सत्ता को गुरमीत सिंह के नाम का फर्जी पासपोर्ट मुहैया करवाया था। इस पासपोर्ट के माध्यम से सत्ता मस्कट में चला गया था।

रविवार को पुलिस की विशेष टुकड़ी ने गांव नारली में छापामारी करके दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया से राबता किया तो उन्होंने कहा कि बदनाम तस्कर सतनाम सिंह सत्ता निवासी नारली के मामले में उच्च स्तर पर जांच चल रही है। इस बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी