शहर के विभिन्न गिरिजा घरों में दो मिनट के लिए रखा मौन

एपीफेनी चर्च में पादरी स्टीफन मसीह की अध्यक्षता में सदस्यों ने संक्रमितों की तंदुरुस्ती व कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए परमेश्वर से विशेष प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:00 AM (IST)
शहर के विभिन्न गिरिजा घरों में दो मिनट के लिए रखा मौन
शहर के विभिन्न गिरिजा घरों में दो मिनट के लिए रखा मौन

जासं, अमृतसर: चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) के छेहरटा स्थित एपीफेनी चर्च में पादरी स्टीफन मसीह की अध्यक्षता में दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना के आयोजन में सभी सदस्यों ने संक्रमितों की तंदुरुस्ती व कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए परमेश्वर से विशेष प्रार्थना की। इस मौके पर आनंद सहोता आदि मौजूद थे। इसी तरह कोविड-19 की महामारी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से लारेंस रोड स्थित द साल्वेशन आर्मी चर्च में मेजर सुलखन मसीह की अध्यक्षता में प्रार्थना की गई। साथ ही साथ संक्रमितों की तंदुरुस्ती के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर मेजर शीला एसएम, मेजर सलामत मसीह, डेनियल मसीह ट्रांसपोर्टर, याकूब ठेकेदार, पादरी मेजर दीपक, एलियास मसीह मौजूद थे। सीएनआइ का बिशप हाउस

शास्त्री नगर स्थित चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) के डायोसिस आफ अमृतसर के बिशप हाउस में बिशप डा. प्रदीप कुमार समांतराय की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लिया गया। कोविड-19 की महामारी में मृतकों को श्रद्धांजलि देकर संक्रमण के साथ लड़ रहे योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस मौके पर डेनियल बी दास, पादरी अयुब डेनियल, पादरी गोल्डी राज कुमार, पादरी स्टीफन मसीह, पादरी मर्कस मसीह, शक्ति मल आदि मौजूद थे। सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च

ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड स्थित सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च के पास्टर निखिल हंस की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्रार्थना में चर्च के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कोविड के कारण जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ संक्रमितों की तंदुरुस्ती देने के लिए प्रार्थना व दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर अमरजीत मसीह, जोशुया मसीह, असलम व काका आदि मौजूद थे। चर्च आफ सालेम

गिलवाली गेट स्थित चर्च आफ सालेम में पास्टर राजपाल मसीह की अध्यक्षता में प्रार्थना की गई। साथ ही साथ संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की कामना के मकसद से विशेष प्रार्थना की गई। इस मौके पर जसपाल मसीह, मनोज पहलवान, सिस्टर बबली, सिस्मटर रेणु, राहुल जोन, माहना मसीह, सन्नी मसीह, अशोक मसीह, हैरी मैसी आदि मौजूद थे। स्वरूप रानी सरकारी कालेज

स्वरूप रानी सरकारी कालेज की पूर्व प्रिसिपल डा. सविता सचदेवा ने परिवार सहित सर्व धर्म प्रार्थना में भाग लिया। इस मौके पर उनके पति एडवोकेट राजन सचदेवा, बेटा असीम सचदेवा व बेटी राधिका महाजन ने विशेष तौर देश व समाज को खुशहाल बनाने प्रार्थना की। फायर डिपार्टमेंट टाउन हाल

गोल्डन टेंपल के नजदीक टाउन हाल स्थित फायर डिपार्टमेंट के फायर अधिकारी राज एंथनी की अध्यक्षता में राजविदर सिंह, अरुण कुमार, लवप्रीत सिंह, अकाशदीप सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरअमृत सिंह, राजविदर सिंह, करन कुमार, तरुण अरोड़ा, जसकरन सिंह ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। माता चरण कौर फायर कालेज

ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड स्थित माता चरण कौर फायर कालेज में डा. रंजीत सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ व विद्यार्थियों ने कोविड-19 की महामारी में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ मरीजों की तंदुरुस्ती देने के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा। इस मौके सुखविदर कौर संधू, चरन सिंह, अजीत सिंह, गुरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, अकाशदीप सिंह, मनजीत कौर, शामला, कोमल, दिव्या मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी