डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की दो दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल आज से

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की बुधवार और वीरवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू होने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:09 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की दो दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल आज से
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की दो दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल आज से

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की बुधवार और वीरवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू होने जा रही है। बुधवार को दफ्तर के मुलाजिम कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे और वह कोई भी काम नहीं करेंगे। इस संबंधी उन्होंने डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा को पत्र भी लिखा है। जिला प्रधान अश्नील कुमार शर्मा ने कहा कि आठ सितंबर को यूनियन की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी, जिसमें सात आइएएस अधिकारी भी हाजिर थे। इस मीटिग में सरकार के साथ हुई पिछली बैठकों पर बनी सहमति और लिए गए फैसलों पर कोई भी ठोस जवाब सरकार ने नहीं दिया। मीटिग संतोषजनक नहीं रही थी। इसके बाद दो दिनों की हड़ताल करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पटवारियों के काम में शामिल गिरदावरियां दर्ज करने के काम को डीसी के कर्मचारी बिल्कुल नहीं करेंगे। चुनावों में किए गए काम का मान भत्ता देना बंद करने के बाद आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव से जुड़े काम का भी बायकाट करेंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी