शिक्षा विभाग के दो ब्लाक दफ्तरों को मिला आइएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र
किसी समय भवन को तरस रहे शिक्षा विभाग के दफ्तरों में सुधार दिखने लगा है। रंगरोगन के साथ तराशे गए भवन अब हर आधुनिक साजो-सामान से लैस हो गए है। अमृतसर के दो एलिमेंटरी ब्लाक कार्यालय को आइएसओ ने निर्धारित मापदंड पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र से नवाजा है।
अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर
किसी समय भवन को तरस रहे शिक्षा विभाग के दफ्तरों में सुधार दिखने लगा है। रंगरोगन के साथ तराशे गए भवन अब हर आधुनिक साजो-सामान से लैस हो गए है। अमृतसर के दो एलिमेंटरी ब्लाक कार्यालय को आइएसओ ने निर्धारित मापदंड पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र से नवाजा है। ब्लाक अमृतसर टू और ब्लाक मजीठा वन के एलिमेंट्री कार्यालय को प्रदेश के पहले दो ब्लाक एजुकेशन दफ्तर होने का गौरव हासिल हुआ है। पेरामाउंट क्वालिटी सर्टिफिकेशन्स की टीम ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड आफ आर्गेनाइजेशन (आइएसओ) 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूएमएस) का सम्मान सोमवार को तुंगबाला प्राइमरी स्कूल मजीठा रोड में दोनों ब्लाक दफ्तरों के प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा को सौंपा।
टीम के सदस्यों ने ब्लाक मजीठा वन व ब्लाक अमृतसर टू के प्रत्येक कोने का जायजा लिया। ब्लाक अमृतसर टू कार्यालय के परिसर में ही स्थित प्राइमरी स्कूल के प्ले पेन स्कूल के साथ साथ पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों तथा अध्यापकों से बातचीत की। प्ले पेन का कमरा खिलौनों, बेड व मेज-कुर्सी के साथ लैस था।
चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार ने पहले ही हमारे दो ब्लाकों को उत्कृष्ट ब्लाक का दर्जा दिया हुआ है। उसके बाद आइएसओ प्रमाण पत्र मिला है। उन्होंने शिक्षा सचिव की ओर से रिलीज की गइ्र उनके ब्लाक के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में किए गए उत्कृष्ट काम को दर्शाने वाली बुक भी दिखाई। प्रदेश में कुल 228 ब्लाक मौजूद है। यह सम्मान सिर्फ उन्हें मिला है। इस सर्टिफिकेट की मियाद तीन साल तक है। इस बीच टीम के सदस्य साल में दो बार निरीक्षण भी करेंगे। यदि दफ्तरों का पैरामीटर उनके नियम के अनुसार नहीं हुआ तो आइएसओ प्रमाण पत्र रद भी किया जा सकता है। उनकी मेहनत रहेगी कि यह सर्टिफिकेट की मान्यता बरकरार रहे। ये विशेषताएं
-दफ्तर कंप्यूटाइजड
-वाइफाइ्र सिस्टम उपलब्ध
-कार्यालय में केबिन सिस्टम
-पंजाब गवर्नमेंट के अनुसार दोनों ब्लाक स्मार्ट
-कार्यालय स्मार्ट टीवी से लैस
-पुस्तकालय ये सदस्य थे टीम में
पैरामाउंट क्वालिटी सर्टिफिकेशन्स टीम में प्रिसिपल एडिटर नरेश कुमार, सीनियर एडिटर नितिन सिगला, अंकुर सिगला शामिल थे। प्रमाण पत्र मिलना गौरव की बात : डीईओ
डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह ने कहा कि ब्लाक मजीठा वन व अमृतसर टू में आला दर्जे का काम हुआ है। प्रमाण पत्र मिलने से बहुत गौरव महसूस हुआ है। उनकी कोशिश रहेगी कि शेष ब्लाकों को भी यही प्रमाण पत्र मिले।