युवक की हत्या के मामले में तीन पर केस, दो काबू

पुलिस थाना ब्यास की पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझा कर दो आरोपितों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:17 PM (IST)
युवक की हत्या के मामले में तीन पर केस, दो काबू
युवक की हत्या के मामले में तीन पर केस, दो काबू

संवाद सहयोगी, ब्यास : पुलिस थाना ब्यास की पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझा कर दो आरोपितों को काबू किया है। पुलिस थाना ब्यास में डीएसपी बाबा बकाला ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि 15 सितबर को वरिदर कौर पत्नी मान सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके बेटे प्रभजोत सिंह को 22 अगस्त को इसके तीन दोस्त घर से बुला कर ले गए थे और उसके बाद उसका बेटा वापस नहीं आया। उसने बताया कि उसे संदेह है कि उसके बेटे को उसके दोस्तों ने जबरन हिरासत में लेकर उसको बंधक बना कर रखा हुआ है। थाना ब्यास की पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसएचओ ब्यास इंस्पेक्टर हरजीत सिंह और सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आने पर पुलिस ने प्रभजोत के दोस्तों गुरनाम सिंह उर्फ शेरा निवासी कोट खालसा अमृतसर व नवराज सिंह निवासी कोट खालसा को गिरफ्तार कर लिया। उनका तीसरा साथी लल्ली फरार है। आरोपितों के पास से मृतक का मोबाइल और उसकी कार भी बरामद कर ली गई। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने प्रभजोत सिंह को मार दिया और उसके शव को खुर्दबुर्द करने के लिए उसे झाड़ियों में फेंक दिया था। इसके बाद शव नूरदी नहर के करीब झाड़ियों से मिला जोकि कंकाल का रूप ले चुका था। प्रभजोत अपनी मां के साथ ब्यास में किराये के मकान में रहता था और उसका एक भाई अमेरिका में है। इससे पहले प्रभजोत का परिवार जालंधर में मकसूदां स्थित जनता कालोनी में रहता था।

दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। यहां से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड मिल गया है। आरोपितों से और पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी