डीसी गुरप्रीत खैहरा बोले, लोग चिंता न करें, सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन

जिले में बीस हजार कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच गई हैं और 16 जनवरी से यह सबसे पहले हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने शुक्रवार को वैक्सीन संबंधी अधिकारियों के साथ मीटिग के दौरान यह जैनकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:37 PM (IST)
डीसी गुरप्रीत खैहरा बोले, लोग चिंता न करें, सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन
डीसी गुरप्रीत खैहरा बोले, लोग चिंता न करें, सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन

जासं, अमृतसर : जिले में बीस हजार कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच गई हैं और 16 जनवरी से यह सबसे पहले हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस संबंधी डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने जानकारी दी। शुक्रवार को वैक्सीन संबंधी अधिकारियों के साथ मीटिग के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में 26 सेंटर बनाए गए है। जहां पर वैक्सीन लगाई जानी है। सबसे पहले सरकारी मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल व सीएचसी वेरका में वैक्सीन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीस हजार के करीब हैल्थ वर्करो का डाटा अपलोड किया गया है। पहले इन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी सेंटर में 100-100 व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन दो डोज में दी जाएगी। दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। एक व्यक्ति को एक ही कंपनी की डोज दो बार दी जाएगी। सभी हेल्थ वर्करों को एसएमएस के जरिए जानकारी मुहैया करवा दी है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं, कोरोना पाजिटिव व प्लाजमा थैरेपी वाले लोगों को फिलहाल वैक्सीन नहीं दी जाएगी। सेहत विभाग की ओर से रोजाना दो हजार टेस्ट किए जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती। लोग मास्क जरूर पहन कर रखें। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुखपाल सिंह ने बताया कि वैक्सीन को सही जगह पर स्टोरेज किया गया है। हर एक सेंटर के बार आपात स्थिती से निपटने के लिए एम्बुलेंस तैनात की गई है। सेंटर में सब से पहले वेरिफिकेशन, निरीक्षण व वैक्सीन देने के 30 मिनट तक डाक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इस मौके पर एडीसी हिमांशु अग्रवाल, सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी