मुस्कुराइए.. अमृतसर में कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज आ गई हैं, जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वीरवार को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन सिविल सर्जन कार्यालय स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर में पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:30 AM (IST)
मुस्कुराइए.. अमृतसर में कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज आ गई हैं, जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण
मुस्कुराइए.. अमृतसर में कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज आ गई हैं, जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण

जासं, अमृतसर : कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वीरवार को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन सिविल सर्जन कार्यालय स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर में पहुंच गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ से महिद्रा बोलेरो जीप पर वैक्सीन लाई गई। इसकी सुरक्षा के लिए जीप के साथ पुलिस की पायलट गाड़ी भी लगाई गई थी। इस दौरान स्टाफ बेहद उत्साहित था और पूरा माहौल एक त्योहार की तरह था। जैसे ही वैक्सीन सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचीं, सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह सहित स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया। फिर चंडीगढ़ से वैक्सीन लेकर आए सिविल सर्जन कार्यालय के टेक्निशियन बख्शीश सिंह को माला पहनाई गई। सिविल सर्जन डा. चरणजीत ने वैक्सीन रिसीव की। इसे रीजनल वैक्सीन स्टोर में बनाए कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवा दिया गया। वहीं इस दौरान विभाग की ओर से जिस गाड़ी में वैक्सीन आईं, उसके आगे नारियल फोड़ना था जो वह भूल ही गए और वह गाड़ी पर ही पड़ा रह गया। इस मौके पर जिला मलेरिया आफिसर डा. मदन मोहन, सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह, टीकाकरण अधिकारी डा. सुखपाल भुल्लर, डा. विनोद कौंडल, डिप्टी मास मीडिया आफिसर अमरदीप सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 20 हजार डोज पहुंचीं, 19,220 हेल्थ वर्करों को लगेगी

16 जनवरी को जिले के तीन अस्पतालों में वैक्सीन लगाने का क्रम शुरू किया जाएगा। इनमें सिविल अस्पताल, श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला व सरकारी मेडिकल कालेज शामिल हैं। इन तीन दिन में जिले के 19,220 हेल्थ वर्करों के वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। इसके लिए दो हजार वॉयल्स भेजी गई हैं। प्रत्येक वायल में दस डोज है। एक व्यक्ति को 0.5 एमएल डोज दी जाएगी। इस अनुपात में कुल 20 हजार 880 डोज भेजी गई हैं। ये डोज फिलहाल अमृतसर से संबंधित हेल्थ वर्करों को लगाई जाएंगी। हालांकि इस रीजनल वैक्सीन स्टोर से तरनतारन, कपूरथला, संगरूर, बरनाला, मोगा व गुरदासपुर तक भी वैक्सीन भेजी जाएगी। फिलहाल अभी अमृतसर के हेल्थ वर्करों के लिए वैक्सीन आई है। 16 जनवरी को यह अभियान सभी जिलों में शुरू होगा तो जाहिर सी बात है कि कल तक सभी जिलों के लिए वैक्सीन यहां आ जाएगी। डा. चरणजीत ने स्पष्ट किया कि अमृतसर में 23 लाख डोज रखने की क्षमता है। बिजली गुल होते ही अपने आप स्टार्ट होगा जनरेटर

आधुनिक तरीके से तैयार किए गए रीजनल वैक्सीन स्टोर में माइनस 25 डिग्री तक का तापमान मेनटेन किया गया है। अंदर एल्युमिनियम की परत है, जो हमेशा ठंडी रहती हैं। खास बात यह है कि बिजली कट लगते ही इस स्टोर के बाहर लगा जनरेटर अपने आप स्टार्ट हो जाएगा। कूलिग सिस्टम बनाए रखने के लिए हाई कंप्रेशर इंस्टाल किए गए हैं। वहीं किसी भी तकनीकी खामी से निबटने के लिए यहां डीज रेफ्रिजेरेट टेक्निशियन की चैबीस घंटे तैनाती की गई है। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के तीन जवानों को स्टोर के बाहर लगाया गया है। तीन दिन में लक्ष्य पूरा होगा: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीन लगते ही हेल्थ वर्कर को रिकवरी रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहां उसे आधा घंटा रखा जाएगा। हम तीन दिन में वैक्सीन शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेंगे। पोर्टल से ही एंट्री की जा चुकी है। वहीं सें लिस्ट जारी होगी। इसके आधार पर ही हेल्थ वर्करों को लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी