कुछ देर सर्वर में आई परेशानी, पूरे दिन में अप्लाई हुए 483 बीमा कार्ड

आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए रविवार को भी जिले के 37 सेवा केंद्र खुले रहे। इन केंद्रो में पूरे दिन में कुल 483 कार्ड अप्लाई किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:30 PM (IST)
कुछ देर सर्वर में आई परेशानी, पूरे दिन में अप्लाई हुए 483 बीमा कार्ड
कुछ देर सर्वर में आई परेशानी, पूरे दिन में अप्लाई हुए 483 बीमा कार्ड

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए रविवार को भी जिले के 37 सेवा केंद्र खुले रहे। इन केंद्रो में पूरे दिन में कुल 483 कार्ड अप्लाई किए गए। हालांकि बीच में कुछ देर के लिए सर्वर की समस्या भी आई। मगर आइटी टीम की ओर से इसे ठीक कर लिया गया। इस कारण लोगों को ज्यादा मुशिकल का सामना नहीं करना पड़ा। अभी तक जिले में कुल 4 लाख 32 हजार के करीब कार्ड बन गए है। हर एक जरूरतमंद का कार्ड बन सके। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 28 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके तहत गांव-गांव में जाकर कैंप लगाए जा रहे थे और साथ ही छुट्टी वाले दिन भी काम जारी रखा जा रहा था। हालांकि कार्ड बनाने का काम आगे भी जारी रहेगा। जिले में कुल 41 सेवा केंद्र और 320 कामन सर्विस सेंटरो में कार्ड बनाने का काम जारी है। अभी तक 53267 लोग योजना का लाभ ले चुके

आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड योजना के तहत अभी तक 53267 लोग इसका फायदा ले चुके हैं। इस पर 75 करोड़ 27 लाख 59 हजार 581 रुपये खर्च हुए हैं। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि योजना के अधीन 10059 लोगों का डायलिसिस किया गया है। इस पर 2.29 करोड़ रुपये व कार्डियोलाजी के मरीजों पर 10.55 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कई अन्य आम बीमारियों का भी इलाज करवाया गया है। योजना के तहत सरकार की ओर से 1579 हेल्थ पैकेज भी इसमें शामिल किए गए हैं। किस बीमारी के मरीजों ने बीमारी पर कितने खर्च आए

990 लोगों की हार्ट सर्जरी पर 8.72 करोड़ रुपये खर्च

249 लोगों के कैंसर ट्रीटमेंट पर 66 लाख खर्च

22 लोगों के जोड़ बदलने पर 17 लाख

234 नए जन्मे बच्चों के इलाज पर 53 लाख रुपये

31778 लोगों को जनरल मेडिसिन पर 39.26 करोड़ रुपये

9162 लोगों की जनरल सर्जरी पर 4.67 करोड़ रुपये

1390 लोगों के यूरोलाजी ट्रीटमेट पर 3.61 करोड़ रुपये

1520 आर्थोपेडिक्स पर 5.47 करोड़ रुपये

chat bot
आपका साथी