डीएवी कालेज ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डीएवी कालेज के इतिहास विभाग ने मंगलवार को जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:33 AM (IST)
डीएवी कालेज ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डीएवी कालेज ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जासं, अमृतसर : डीएवी कालेज के इतिहास विभाग ने मंगलवार को जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित वेबिनार करवाया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में जुड़ी प्रोफेसर अमनदीप ने कहा कि 102 बरस बीत जाने पर भी इस खूनी कांड के जख्म नहीं भर पाए हैं। भारत के इतिहास में 13 अप्रैल एक महत्वपूर्ण तारीख है। 102 साल पहले पंजाब में अमृतसर में जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड में सैकड़ों ही नहीं बल्कि हजारों लोगों की मौत हुई थी। उक्त घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है। कहा जाता है कि इसी घटना के बाद से भारत में ब्रिटिश शासन के अंत की शुरुआत हुई। 13 अप्रैल, 1919 में जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों के साथ खूनी होली खेली थी। उक्त शहादत को याद करते हुए कालेज के प्रि. डा. राजेश कुमार ने कहा कि भारत के इतिहास में कुछ तारीखें कभी नहीं भूली जा सकती हैं। विभागाध्यक्षा प्रो. शिल्पी सेठ ने कहा कि एक सौ दो साल बाद भी इस भीषण नरसंहार की वेदना हर भारतीय के हृदय को पीड़ित करती है। इस मौके पर कालेज के वाइस प्रिसिपल प्रो. रजनीश पोपी, एडमिनिस्ट्रेटर डा. गुरदास सिंह सेखों , सीसीए इंचार्ज प्रो. जीएस सिद्धू , बर्सर प्रो. मलकीयत सिंह, डा. बीबी यादव, डा. परवीन ठाकुर, प्रो. मोहित मेहरा, प्रो. मुनीश सिंह, प्रो. बाबुशा, प्रो. मीनू अग्रवाल आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित कुमार एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर की हिदायतों और कमांडिग अफसर फस्ट पंजाब बटालियन की अगुआई में वार मेमोरियल में एनसीसी कैडिटों ने जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर कैडिटों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर राजविदर कौर, शिवराज गिल, हरदीप कौर, चिराग वाही, अभिजोत, पलकदीप कौर, सुखपाल सिंह, मेजर सुखवीर सिंह, प्रेम सिंह, हरमीत सिंह, मेजर सिंह, गुरवंत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी