सुल्तान विंड सब स्टेशन में काटे पेड़ों का मामला ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी

सब स्टेशन सुल्तानविड में पेड़ों को काटने के मामले को ट्री कटिग के नाम पर ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:53 PM (IST)
सुल्तान विंड सब स्टेशन में काटे पेड़ों का मामला ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी
सुल्तान विंड सब स्टेशन में काटे पेड़ों का मामला ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी

जासं, अमृतसर: 66 केवीए सब स्टेशन सुल्तानविड में पेड़ों को काटने के मामले को ट्री कटिग के नाम पर ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश हो रही है। सोमवार को इस सब स्टेशन में डेढ़ दर्जन के करीब पेड़ों को काट दिया गया था। बुधवार को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वायरल हुई वीडियो से मामला मीडिया तक पहुंचा था। बावजूद इसके शुक्रवार तक पावरकाम के वर्किंग दिनों में भी मामले पर विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई है। सब स्टेशन में पेड़ों की अंधाधुंध हुई कटाई को लेकर शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर चिंता जताई है। दरअसल, कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों से आदेश पाकर ट्री कटिग के नाम पर 15 अशोका ट्री और तीन तरह के पेड़ काट दिए। सब स्टेशन में लगभग पांच साल पहले लगाए गए पौधों को पेड़ बनाने में बड़ी मेहनत हुई थी। अभी तक नहीं मिली रिपोर्ट: एसई बोपाराय

पावरकाम के प्रोटेक्शन एंड मेंटीनेंस (पीएंडएम) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) इंजी. अरविदरपाल सिंह बोपाराय का कहना है कि इस मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के मकसद से आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल पाई है जबकि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से काटे पेड़ों की वायरल हुई तस्वीरें व वीडियो के साथ-साथ अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों की कटिग लगाकर तुरंत रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। डीएफओ बोले, सोमवार को मौके पर लेंगे जायजा

डिवीजनल वन अधिकारी (डीएफओ) सुरजीत सिंह सहोता का कहना है कि शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के वजह से सोमवार को उनके विभाग की तरफ से 66केवीए सब स्टेशन सुल्तानविड में जायजा लिया जाएगा। उनका कहना है कि पेड़ों को वजह काटना असहनीय है। 66केवीए सब स्टेशन सुल्तानविड में काटे गए पेड़ों का मामला भी उनके ध्यान में है, जिसके लिए विभागीय कर्मचारियों को नोटिस जरूर जारी करेंगे।

chat bot
आपका साथी