यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 2.70 लाख

कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:40 PM (IST)
यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे  2.70 लाख
यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 2.70 लाख

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज किया है। एसीपी हरीश बहल ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। रामतीर्थ रोड निवासी हरमनदीप सिंह के बयान पर कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने नारायणगढ़ निवासी मुकेश कुमार उर्फ विक्की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हरमनदीप सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात मुकेश के साथ हुई थी। आरोपित ने उसे बताया कि वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करता है। वह उसे तीन लाख रुपये में यूके में नौकरी दिलवा सकता है। लेकिन बाद में बात 2.70 लाख रुपये में तय हो गई। उसने बड़ी मुश्किल से पैसों का बंदोबस्त किया। पैसे और वीजा लगवाने के लिए पासपोर्ट ट्रैवल एजेंट मुकेश को दे दिए गए थे। लेकिन आज तक मुकेश ने ना तो उसे विदेश भेजा और ना ही पैसे लौटाए।

chat bot
आपका साथी