अमृतसर में जब्त की 23 बसों का दो करोड़ रुपये बनता है टैक्स, बिना वसूले अब नहीं छोड़ी जाएंगी ये बसें

परिवहन मंत्री अमरिदर राजा वडिग ने दूसरे जिलों के बाद रविवार को शहर की ओर रुख किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:00 AM (IST)
अमृतसर में जब्त की 23 बसों का दो करोड़ रुपये बनता है टैक्स, बिना वसूले अब नहीं छोड़ी जाएंगी ये बसें
अमृतसर में जब्त की 23 बसों का दो करोड़ रुपये बनता है टैक्स, बिना वसूले अब नहीं छोड़ी जाएंगी ये बसें

जासं, अमृतसर: परिवहन मंत्री अमरिदर राजा वडिग ने दूसरे जिलों के बाद रविवार को शहर की ओर रुख किया। एक्शन में आते हुए उन्होंने अमृतसर बस अड्डे के बाहर सिटी सेंटर के नजदीक खड़ी बिना परमिट की 23 बसों को जब्त करवा दिया। इनमें बादल एंड कंपनी की तीन आर्बिट बसें भी थीं। मंत्री सुबह 11 बजे बस अड्डे पर पहुंचे और बाहर खड़ी इन बसों के चालकों से दस्तावेज मांगे। सभी 23 बसों के पास परमिट नहीं था। लिहाजा मंत्री के आदेश पर परिवहन अधिकारी ने इन्हें जब्त कर लिया। अधिकारी के अनुसार इन बसों का दो करोड़ रुपये टैक्स बनता है। ऐसे में टैक्स वसूलने के बाद ही इन बसों को छोड़ा जाएगा।

दरअसल, परिहवन मंत्री रविवार को बस अड्डे में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। बसों को जब्त करवाने के बाद मंत्री ने कहा कि परिवहन माफिया ही पंजाब रोडवेज परिवहन निगम को चूना लगाता रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की ओर इशारा करते हुए राजा वडि़ग ने कहा कि सरकार में रहते हुए उन्होंने दस साल तक अपना कारोबार चलाया। बसों का टैक्स तक सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया। एक ही नंबर की चार-चार बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन्होंने सरकारी परिवहन सेवा को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रोडवेज की बसों की हालत खस्ता है। पिछली सरकार ने परिवहन सरगना की भूमिका निभाते हुए रोडवेज की हालत बिगाड़ दी है। यही वजह रही कि पंजाब रोडवेज घाटे में चल रही थी। अब परिवहन विभाग बस माफिया पर शिकंजा कस रहा है। उन्होंने साफ कहा कि टैक्स और परमिट के बगैर कोई बस नहीं चलेगी। जब्त की गई बसों से टैक्स लेने के बाद ही छोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित परिवहन अधिकारी की ड्यूटी लगाई। एक माह में प्रदेश में उतारी जाएंगी 842 नई बसें

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य में 842 नई बसें उतारी जाएंगी। एक महीने के भीतर ही पंजाब रोडवेज और पनबस के पास ये बसें पहुंच जाएंगी। वडि़ग ने कहा कि परिवहन माफिया पर शिकंजा कसने का ही नतीजा है कि अब पंजाब रोडवेज को प्रतिदिन 40 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है। हम इसे एक करोड़ तक लेकर जाएंगे। बस में सवार यात्रियों से पूछा कोई असुविधा तो नहीं

मंत्री ने बस चालकों को रोक कर उन्हें ताकीद की कि वे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखें। उनसे नरमी से पेश आएं। इसी तरह उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया। बस में सवार यात्रियों से पूछा कोई असुविधा तो नहीं। इसके बाद उन्होंने परिहवन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लगार बसों, ट्रकों व अन्य वहनों की जांच करें, ताकि ये वाहन सड़क हादसों का कारण न बनें। बस अड्डे पर गंदगी देख सुपरवाइजर को फटकार लगाई, फिर खुद उठाया कूड़ा

बस अड्डे पर जगह-जगह गंदगी देखकर परिहवन मंत्री ने सुपरवाइजर को फटकार लगाई। मंत्री ने खुद कूड़ा उठाया। सुपरवाइजर भी कूड़ा उठाने लगा तो मंत्री ने उसे झटक दिया। बोले- कहां है तुम्हारा स्टाफ मेरे सामने पेश करो। असल में बस अड्डे पर पानी की बोतलें, चिप्स के पैकेट जहां-तहां बिखरे थे। इसके अतिरिक्त गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए एक हौद बनाया गया था। इसमें कीचड़ जमा था। इसका भी मंत्री ने संज्ञान लिया और तुरंत सफाई करवाने को कहा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज मैं सफाई कर रहा हूं, कल से यहां गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। पंजाब रोडवेज वर्कशाप की दयनीय हालत पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस इमारत के नवीनीकरण के लिए 22 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जल्द ही टेंडर लगाकर इमारत को नया रूप दिया जाएगा। कुंडली बार्डर पर हुई घटना पर बोले, किसी की इस तरह जान सेना गलत

अमरिदर राजा वडि़ग ने कहा कि बादल परिवार के पास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) हैं। हमारे मुख्यमंत्री के पास ऐसी सुरक्षा नहीं। इसी प्रकार हरसिमरत कौर बादल जिस आवास में रह रही हैं, वहां एक सांसद नहीं रह सकता। इससे साफ है कि भाजपा की इनसे सांठगांठ है। कुंडली बार्डर पर हुई घटना पर राजा वडि़ग ने कहा कि एक इंसान की जान गई है, पर मुझे मामले की पूर्ण जानकारी नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर देखा। किसी इंसान की इस तरह जान लेना गलत है। आठ साल से जब्त दो बसों की नियम अनुसार सुपुर्ददारी करने को कहा

बस अड्डे पर दो बसें आठ वर्षो से खड़ी थीं। जालंधर डिपो की इन बसों को पुलिस ने दस्तावेज पूरे न होने की वजह से जब्त किया था। मंत्री ने पुलिस को आदेश दिया इन बसों की नियमानुसार सुपुर्ददारी की जाए।

chat bot
आपका साथी