रइया में तोड़े जा रहे पुल के कारण हो रहा ट्रैफिक जाम

पिछले दिनों ढिलवां अमृतसर नेशनल हाईवे को चौड़ा करने के लिए काम शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:52 PM (IST)
रइया में तोड़े जा रहे पुल के कारण हो रहा ट्रैफिक जाम
रइया में तोड़े जा रहे पुल के कारण हो रहा ट्रैफिक जाम

राजिदर रिखी, ब्यास : पिछले दिनों ढिलवां अमृतसर नेशनल हाईवे को चौड़ा करने के लिए काम शुरू किया गया है। इसके तहत रइया में बने पुल को तोड़ना शुरू किया गया था। दो महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुल तोड़ने का 25 फीसद काम भी पूरा नहीं हो पाया। पहले तो जालंधर से अमृतसर जाने वाली साइड के पुल से मिट्टी उठाने का कार्य आरंभ किया गया था, लेकिन अमृतसर जालंधर वाली साइड का आधा पुल यातायात के लिए खुला था। अब बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण अमृतसर से जालंधर जाने वाले पुल को भी बिल्कुल बंद कर दिया गया है। इस कारण अब अमृतसर से आने वाली सारी ट्रैफिक रइया की छोटी सर्विस रोड पर चल रही है और सर्विस रोड के हालत बदत्तर हो गई। क्योंकि दुकानदारों की अपनी गाड़ियां और दोपहिया वाहन भी इस रोड पर ही खड़े रहते हैं। रविवार को सुबह से हो रही बारिश से लेकर बाद दोपहर तक अमृतसर से जालंधर जाने वाली गाड़ियों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार बनी रही। लेकिन पुलिस प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस बाधित यातायात को सही ढंग से चलवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।

रइया नहर से मंडी तक एक किलोमीटर जाने के लिए यहां आम लोगों को 20-25 मिनट लगे। वहीं बहुत बार एंबुलेंस भी इस यातायात में फंसी रहीं। पुलिस कर्मियों के न होने से लोगों के सही लेन से दूसरी लेन में चले जाने से दोनों ओर का यातायात बार-बार बाधित होता रहा। रइया निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही इस मुश्किल का हल निकाला जाए। दुकानदारों ने कहा कि रविवार के दिन इतना जाम है जबकि ज्यादातर दुकानें बंद हैं। जब दुकानें खुलेंगी तो क्या हालात होंगे।

chat bot
आपका साथी