धागा कारोबारी ने 4.50 लाख रुपये वापस न मिलने पर की आत्महत्या

कर्ज के रूप में 4.50 लाख रुपये वापस न मिलने पर ब्यूटी एवेन्यू निवासी धागा कारोबारी सुरेश कुमार बेरी ने सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:48 PM (IST)
धागा कारोबारी ने 4.50 लाख रुपये वापस न मिलने पर की आत्महत्या
धागा कारोबारी ने 4.50 लाख रुपये वापस न मिलने पर की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कर्ज के रूप में 4.50 लाख रुपये वापस न मिलने पर ब्यूटी एवेन्यू निवासी धागा कारोबारी सुरेश कुमार बेरी ने सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव दर्शन ने बताया कि सुरेश बेरी के बेटे शगुन बेरी के बयान पर ग्रीन एवेन्यू निवासी प्रदीप कुमार और उसके बेटे विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

शगुन बेरी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सुरेश बेरी धागे का कारोबार करते थे। कुछ साल पहले उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कम दरों पर कर्ज पर भी पैसा देने का काम शुरू किया था। लगभग चार साल पहले प्रदीप कुमार और उसके बेटे विक्रम को उनके पिता ने 4.50 लाख रुपये कर्ज दिया था। आरोपितों ने उन्हें बताया था कि वह कुछ समय बाद उनकी पाई-पाई लौटा देंगे, लेकिन आरोपित पैसे नहीं लौटा रहे थे। कई बार आरोपितों ने उनके पिता से समय पैसे लौटाने की मौहलत मांगी थी। कुछ दिन पहले आरोपितों ने पैसे लौटाने से साफ इन्कार कर दिया और पिता जी को जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसके बाद उनके पिता सुरेश कुमार सदमे में जाने लगे। सोमवार को उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी