ट्रेड यूनियनें 20 को करेंगी लेबर कमिश्नर का घेराव, तैयारियां मुकम्मल

ट्रेड यूनियन संगठनों ने पंजाब सरकार व श्रम विभाग की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:10 PM (IST)
ट्रेड यूनियनें 20 को करेंगी लेबर कमिश्नर का घेराव, तैयारियां मुकम्मल
ट्रेड यूनियनें 20 को करेंगी लेबर कमिश्नर का घेराव, तैयारियां मुकम्मल

जासं, अमृतसर : ट्रेड यूनियन संगठनों ने पंजाब सरकार व श्रम विभाग की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। इसके तहत 20 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड यूनियन संगठन एटक, सीटीयू, हिंद मजदूर सभा और इंटक की ओर से लेबर कमिश्नर पंजाब का मोहाली में घेराव किया जाएगा। एक्शन को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियन संगठनों के नेताओं ने रणनीति तैयार कर ली है। अमृतसर ने ट्रेड यूनियन नेताओं की हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि अमृतसर जिले से सभी ट्रेड यूनियन संगठन दो हजार से अधिक वर्करों को लेबर कमिश्नर के मुख्य कार्यालय का घेराव में शामिल होंगे।

अलग अलग संगठनों के नेताओं अमरजीत सिंह आसल, कुलवंत सिंह बावा, सुरिदर शर्मा और जगतार सिंह कर्मपुरा ने बताया कि वर्करों की अलग अलग मांगों के प्रति पंजाब सरकार और लेबर कमिश्नर का रवैया पूरी तरह वर्कर विरोधी है। इसके चलते कमिश्नर का घेराव करना जरूरी हो गया है। अलग अलग मुद्दों को लेकर कमिश्नर को राज्य भर से ज्ञापन भी भेजे गए। यहां तक के कई बार बैठक के लिए नियमों के अनुसार समय भी मांगा गया। परंतु कमिश्नर की वर्करों को नजर अंदाज करने वाली नीतियों के चलते अब सघर्ष ही अंतिम रास्ता रह गया है। उन्होंने बताया कि वर्करों की एक दर्जन से अधिक मांगें जिनमें वर्करों के वेतन में वृद्धि, वर्करों को पेंशन, गैर हुनरमंद वर्करों को 21000 रूपय प्रतिमाह वेतन और 700 रूपय दिहाड़ी , महंगाई आंकड़ों के अनुसार वर्करों की छहमाही में वृद्धि करना, संशोधित लेबर एक्ट को रद करना आदि बहुत सारे मुद्दे हैं जिसको लेकर लेबर कमिश्नर का घेराव होगा।

chat bot
आपका साथी