आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक 'बेपटरी', अधिकारी के छु्टटी पर जाने से दूसरे को नहीं हो रही तैनाती

ट्रांसपोर्ट विभाग के अधीन आते किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर काम बेपटरी हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:10 PM (IST)
आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक 'बेपटरी',  अधिकारी के छु्टटी पर जाने से दूसरे को नहीं हो रही तैनाती
आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक 'बेपटरी', अधिकारी के छु्टटी पर जाने से दूसरे को नहीं हो रही तैनाती

जागरण संवाददाता, अमृतसर : ट्रांसपोर्ट विभाग के अधीन आते किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर काम बेपटरी हो गया है। पिछले लंबे समय से ही यह ट्रैक विवादों में चल रहा है। अब हालात यह हो चुके है कि लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसी महीने 9 और 11 नवंबर को ट्रैक इंचार्ज गुरनाम कुमार छुट्टी पर रहे और 18 नवंबर को कैमरों की खराबी के कारण ट्रैक पर कोई काम नहीं हुआ। नतीतजन अब इन लोगों के 450 के करीब अप्वाइंटमेंट्स को रिशैड्यूल ही नहीं किया गया है। इन लोगों को दोबारा अप्वाइंटमेंट्स लेने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे है, जिस कारण लोग भी परेशानी के आलम में है। हालांकि इन लोगों का नियमों के मुताबिक अप्वाइंटमेंट रिशड्यूल होना था, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। फिलहाल गलती ट्रैक इंचार्ज और विभाग की है और परेशानी आम जनता को भुगतनी पड़ रही है और विभाग लोगों की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। रिशेड्यूल के वसूले जा रहे 500 रुपये

अपने ड्राइविग लाइसेंस के लिए लोगों को अप्वाइंटमेंट लेने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई कई महीनों तक लोगों को अप्वाइंटमेंट नहीं मिल पा रहे है। इतना ही नहीं लोगों को एजेंटों का सहारा लेना पड़ रहा है और एजेंट भी अप्वाइंटमेंट लेने के लिए 500 रुपये ले रहे है। इसके बाद लोग जब दफ्तर पहुंच रहे है तो भी उनके ड्राइविग लाइसेंस नहीं बन पाए है। अब रिशैड्यूल के लिए भी लोगों से एजेंट 500 रुपये वसूल रहे हैं। हालात यह है कि लोगों द्वारा यह पैसे खर्च किए जाने के बावजूद भी उनका काम नहीं हो रहा है। लोगों की मांग है कि पंजाब सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए। डीए8 के लिए इतने अप्वाइंटमेंट

आरटीए दफ्तर में 100 अप्वाइंटमेंट

एसडीएम-2 में 38 अप्वाइंटमेंट

बाबा बकाला में 4 अप्वाइंटमेंट

अजनाला में 4 अप्वाइंटमेंट

मजीठा में 4 अप्वाइंटमेंट ट्रैक पर जल्द ही नए इंचार्ज की नियुक्ति होगी : आरटीए

आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है और जिन लोगों को छुट्टी वाले दिन परेशानी आई थी, उस संबंधी अप्वाइंटमेंट रिशेडयूल करवाई जाएंगी। जल्द ही उन लोगों की अप्वाइंटमेंट रिशैडयूल करवा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर जल्द ही नए इंचार्ज की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी