ब्लैक मनी बाहर निकालने पर हुआ गहन मंथन

अमृतसर देश में बेनामी संपत्ति का पता लगाने और ब्लैक मनी को बाहर निकालने को लेकर देश के रेवेन्यूसर्विसेज अधिकारियों (आयकर कमिश्नरों) ने गहन मंथन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:51 AM (IST)
ब्लैक मनी बाहर निकालने पर हुआ गहन मंथन
ब्लैक मनी बाहर निकालने पर हुआ गहन मंथन

जागरण संवाददाता, अमृतसर

देश में बेनामी संपत्ति का पता लगाने और ब्लैक मनी को बाहर निकालने को लेकर देश के रेवेन्यूसर्विसेज अधिकारियों (आयकर कमिश्नरों) ने गहन

मंथन किया। तकनीकी सत्रों में इसे लेकर बनाई गई रणनीति को कैसे लागू किया जाए, बाबत केंद्र सरकार को सिफारिशें किए जाने का फैसला हुआ। होटल ताज स्वर्ण में कल शुरू हुई दो दिवसीय नार्थ जोनल प्रत्यक्ष कर कांफ्रेंस 2018 'अमृत - मंथन' आज संपन्न हो गई।

सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के सदस्य अर¨वद मोदी ने कहा कि काला धन रखने वालों, टैक्स चोरी करने वालों या रिटर्न फाइल करते समय अपनी बेनामी संपत्तियों की घोषणा नहीं करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक इस सम्मेलन में शामिल केंद्रीय वित्त विभाग (दिल्ली) सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इंडियन रेवेन्यू सविर्स के आला अधिकारियों चीफ ¨प्रसिपल कमिश्नरों तथा मुख्य आयकर कमिश्नरों ने अपने अधीन आने वाले इलाकों में काला धन रखने वालों के विरुद्ध शुरु किए गए अभियान की जानकारियां सांझा की।

काला धन रखने वालों में फर्जी कंपनियां, राइस शैलर, अस्पताल, आईलेट्स संस्थान, ज्वैलर और गलत ढंग से प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले, होटल मालिक और टैक्स चोरी करने वालों सहित कुछ अन्य औद्योगिक घराने राडार पर हैं।

एक तकनीकी सत्र में चंडीगढ़ (उतर-पश्चिम क्षेत्र) की मधु महाजन, लुधियाना के ¨प्रसिपल चीफ कमिश्नर विनय कुमार झा और दिल्ली के ¨प्रसिपल चीफ कमिश्नर एसएस राठौड़, ¨प्रसिपल चीफ कमिश्नर (यूपी) पश्चिम अभय तयाल, ¨प्रसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर अमृतसर-1 संजय कुमार रस्तोगी आदि ने एक दिन सभी को इनकम टैक्स इमानदारी से जमा करवाने की नसीहत दी थी।

आयकर अधिकारियों ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका

मंथन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से यहां पहुंचे आयकर विभाग के ¨प्रसिपल चीफ कमिश्नरों व अन्य अधिकारियों ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। रिट्रीट सेरेमनी भी देखी।

chat bot
आपका साथी