बिजली बिल माफ करवाने के लिए फार्म जल्दी भरें लोग: भलाईपुर

हलका विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने कहा कि हलके के खपतकार बिजली माफी फार्म भरकर जल्द से जल्द पावरकाम के दफ्तर में जमा करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:00 PM (IST)
बिजली बिल माफ करवाने के लिए फार्म जल्दी भरें लोग: भलाईपुर
बिजली बिल माफ करवाने के लिए फार्म जल्दी भरें लोग: भलाईपुर

संस, रइया : पंजाब सरकार की ओर से दो किलोवाट लोड वाले खपतकारों के बिजली बिल माफ करने के किए गए एलान के तहत हलका विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने कहा कि हलके के खपतकार बिजली माफी फार्म भरकर जल्द से जल्द पावरकाम के दफ्तर में जमा करवाएं। कोई भी घर सरकार के द्वारा दी गई सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर पिदरजीत सिंह सरली, चेयरमैन निरवैर सिंह, ब्लाक प्रधान सरपंच अर्जुन वीर सिंह चेयरमैन बलकार सिंह मौजूद थे। बता दें कि ऐसे भरें बिलों की बकाया राशि की माफी का फार्म

पंजाब सरकार ने राज्य की जनता को घरेलू बिजली बिलों की बकाया राशि की माफी के लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी किया है। इसके बाद बिल माफी के लिए कैंप लगने शुरू हो गए है। बिल माफी के लिए एक फार्म जारी किया है, जिसमें लाभार्थी के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी व एक जन प्रतिनिधि के हस्ताक्षर जरूरी हैं। तीन कालम वाले फार्म में सबसे पहले हिस्से में उपभोक्ता को अपना पूरा नाम, बिजली खाता नंबर, पूरा डाक पता, संपर्क नंबर यानी मोबाइल नंबर और आवेदक के संपर्क व्यक्ति का नाम जरूरी है। जबकि दूसरे कालम में मंजूरशुदा लोड और तीसरे कालम में पंजाब सरकार की ओर से अदायगी योग्य बकाया रकम अंकित होगी, जोकि पंजाब सरकार की तरफ से भरी जाएगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री ट्रांसपोर्ट माफिया पर कार्रवाई करें : सुरेश

उधर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वडिग ट्रांसपोर्ट माफिया पर कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं। वह अमृतसर में चल रही 100 से अधिक अवैध बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बल्कि अमृतसर शहर में सैर सपाटा करने के लिए अमृतसर बस अड्डे का दौरा कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्री महज दिखावा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री को सरकार के रेवेन्यू को चूना लगाने वाली ट्रांसपोर्ट माफिया की बसों को जब्त करने के निर्देश देने चाहिए।

chat bot
आपका साथी