कनाडा के नाम पर ठगे 3.75 लाख रुपये, तीन पर केस

सदर थाने की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.75 लाख रुपये ठगने के मामले में तीन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:02 PM (IST)
कनाडा के नाम पर ठगे 3.75 लाख रुपये, तीन पर केस
कनाडा के नाम पर ठगे 3.75 लाख रुपये, तीन पर केस

जासं, अमृतसर : सदर थाने की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.75 लाख रुपये ठगने के मामले में तीन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने हरप्रीत सिंह नाम के युवक को कनाडा में नौकरी दिलानी थी। एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित सूरज एवेन्यू निवासी राजिदर सिंह ने सदर थाने की पुलिस को बताया कि उनका बेटा हरप्रीत सिंह विदेश जाने का इच्छुक था। कुछ साल पहले उनकी मुलाकात सुल्तानविड रोड स्थित पतीदादू जला निवासी हरचंद सिंह उर्फ चंद, आकाशदीप और मोनू के साथ हुई थी। तीनों आरोपितों ने उन्हें बताया था कि वह ट्रैवल एजेंट हैं और लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का कारोबार करते हैं। आरोपितों ने उन्हें बताया था कि वह चार लाख में उनके बेटे हरप्रीत सिंह को कनाडा में अच्छी नौकरी पर लगवा देंगे। लेकिन बाद में सारा मामला 3.75 लाख रुपये में तय हो गया था। आरोपितों ने वीजा लगवाने के लिए हरप्रीत का पासपोर्ट भी अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन आज तक उसे कनाडा नहीं भेजा।

chat bot
आपका साथी