जिले में कोरोना के तीन नए पाजिटिव मिले, 25245 को लगा टीका

जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में दो मरीज स्वस्थ भी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:46 PM (IST)
जिले में कोरोना के तीन नए पाजिटिव मिले, 25245 को लगा टीका
जिले में कोरोना के तीन नए पाजिटिव मिले, 25245 को लगा टीका

जासं, अमृतसर : जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पिछले चौबीस घंटों में दो मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण दर में गिरावट बरकरार है। अब एक्टिव केस 20 हैं, जबकि अब तक कुल मामले 47296 दर्ज किए गए हैं। इनमें से 45685 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1591 की मौत हो गई।

25245 को लगा टीका : टीकाकरण की गति लगातार रफ्तार में है। वीरवार को जिले में 25245 लोगों को टीका लगा। इनमें पहली डोज लगवाने वालों की गिनती 17831 रही, जबकि 7414 ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 80 गर्भवती महिलाओं व 186 स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी टीके लगे। अब तक कुल 1396056 लोगों को टीका लग चुका है। डेंगू संक्रमित 19 नए मरीज रिपोर्ट, आंकड़ा 393 पहुंचा

जिले में डेंगू मच्छर का कहर बढ़ रहा है। वीरवार को 19 नए डेंगू संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 393 जा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लार्वा को पनाह देने वाले लोगों के 675 चालान काटे हैं। डेंगू के प्रकोप का असर निजी अस्पतालों में भी देखा जा रहा है। जिले के निजी अस्पतालों में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल में 19 मरीज उपचाराधीन हैं। डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप सुल्ताविड रोड, अंतरयामी कालोनी, जसपाल नगर, हरनाम नगर, कोट बाबा दीप सिंह, ग्रीन एवेन्यू, न्यू प्रताप एवेन्यू, रंजीत एवेन्यू, गुरु अमरदास एवेन्यू, बटाला रोड, मजीठा रोड में फैल चुका है। मैनुअल मशीनों के साथ करवाई शहर में स्प्रे

उधर डेंगू और मलेरिया पर काबू पाने के लिए निगम की टीम की ओर से मैनुअल फोग स्प्रे मशीनों के जरिए शहर के अगर गलियों में फोगिग की गई। एएमओ डा. रमा ने बताया कि डेंगू को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी तरह आज से पांच नई मैनुअल फोग स्प्रे मशीनों के टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पांच और नई टीमें शहर में भेजी जाएंगी। ताकि शहर के अंदरूनी इलाके में कोई भी इलाका न रह जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही डेंगू पर कंट्रोल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी