जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले, एक स्वस्थ हुआ

कोरोना वायरस ने तीन और लोगों को संक्रमण ग्रस्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:46 PM (IST)
जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले, एक स्वस्थ हुआ
जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले, एक स्वस्थ हुआ

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस ने तीन और लोगों को संक्रमण ग्रस्त किया है। मंगलवार को तीन नए मरीज मिले, वहीं एक मरीज स्वस्थ भी हुआ है। इसके साथ ही एक्टिव केसों की गिनती अब 16 है। बीते सोमवार को जिले में एक भी संक्रमित रिपोर्ट नहीं हुआ था। इससे साफ है कि यह वायरस अब धीरे-धीरे रुख्सत हो रहा है। हालांकि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है। इससे बचने के लिए मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना लाजमी है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 47289 है। इनमें से 45682 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1590 लोगों की मौत हो चुकी है।

92 केंद्रों में 8123 ने लगवाया टीका

टीकाकरण तेजी से जारी है। मंगलवार को जिले के 92 टीकाकरण केंद्रों ने 8123 लोगों ने टीका लगा। इनमें से 5437 ने पहली डोज लगवाई, जबकि 2686 ने दूसरी। वहीं 15 गर्भवती महिलाओं सहित स्तनपान करवाने वाली 31 महिलाओं को भी टीका लगाया गया। अब जिले में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1368454 तक पहुंच गया है। वहीं अमृतसर के 56 गांवों में सौ प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। यही इसी रफ्तार से टीकाकरण जारी रहा तो डेढ़ से दो माह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी