कोरोना के तीन मरीज मिले, सक्रिय मामले बढ़कर 13 हुए

जिले में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की गिनती बढ़कर 13 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:35 PM (IST)
कोरोना के तीन मरीज मिले, सक्रिय मामले बढ़कर 13 हुए
कोरोना के तीन मरीज मिले, सक्रिय मामले बढ़कर 13 हुए

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की गिनती बढ़कर 13 हो गई है। 21 अक्टूबर को जहां छह सक्रिय मामले थे, वही 20 अक्टूबर को आठ, 23 अक्टूबर को नौ, 24 अक्टूबर को 11, 25 अक्टूबर को 12 दर्ज किए गए। मंगलवार को दो मरीज स्वस्थ हुए हैं, पर एक्टिव केसों की बढ़ रही गिनती से स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ी है। कोरोना की शुरूआत से अब तक 47260 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 45751 स्वस्थ हुए, जबकि 1596 की मौत हो चुकी हैं 9523 लोगों को लगा टीका

कोरोना वैक्सीन लगाने का क्रम गति पकड़ चुका है। मंगलवार को जिले के 145 टीकाकरण केंद्रों मे 9523 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक टीके की 1685243 डोज लग चुकी हैं। इनमें 1249265 को पहली, जबकि 435978 को दूसरी डोज लगी है। इसके अतिरिक्त 1417 गर्भवती महिलाओं व 1802 स्तनपान करवाने वाली महिलाओं ने टीका लगवाया है।

chat bot
आपका साथी