दुबई में पेड़ों के नीचे रह रहे तीन भारतीयों की जानकारी मिली तो डा. ओबराय लाए स्वदेश

दुबई में बेरोजगार घूम रहे और पेड़ के नीचे सोने को मजबूर हुए तीन व्यक्तियों को सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के हेड डा. एसपी सिंह ओबराय की मदद से वापस स्वदेश लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:30 PM (IST)
दुबई में पेड़ों के नीचे रह रहे तीन भारतीयों की जानकारी मिली तो डा. ओबराय लाए स्वदेश
दुबई में पेड़ों के नीचे रह रहे तीन भारतीयों की जानकारी मिली तो डा. ओबराय लाए स्वदेश

जासं, अमृतसर: दुबई में बेरोजगार घूम रहे और पेड़ के नीचे सोने को मजबूर हुए तीन व्यक्तियों को सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के हेड डा. एसपी सिंह ओबराय की मदद से वापस स्वदेश लाया गया। डा. ओबराय ने बताया कि उनको किसी राहगीर ने फोन करके बताया था कि दुबई के रेतीले टिब्बे और एक वृक्ष के नीचे तीन भारतीय बहुत मुश्किल हालात में रह रहे हैं। उन्होंने अपने निजी सचिव बलदीप सिंह चाहल को इन लोगों से मिलने के लिए भेजा तो पता लगा कि अमृतसर जिले का दलजीत सिंह, जिला फतेहगढ़ साहिब का यादवीर सिंह और अंबाला जिले का मनीष कुमार अपने परिवार की आर्थिक हालात को दूर करने के मकसद से एजेंटों को पैसों देकर करीब डेढ़-दो वर्ष पहले दुबई गए थे। उनके अनुसार काम वाली कंपनी ने जब उनको बनता मेहनताना न दिया तो वह उस कंपनी को छोड़कर किसी और कंपनी में काम करने लगे। मगर कोरोना महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई। उन्होंने बताया कि उनके पास रहने की कोई जगह न होने के कारण वह रेतीले टिब्बा और एक वृक्ष के नीचे रहने के लिए मजबूर थे। साथ ही खाना खाने के पैसे तक भी नहीं थे। सारी स्थिति जानने के उपरांत उन्होंने तुरंत तीनों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया। साथ ही भारतीय दूतावास के विशेष सहयोग से उनकी इमीग्रेशन की सारी कार्रवाई मुकम्मल करवाने, बनते जुर्माने का भुगतान करने, आउट पास जारी करवाने, कोरोना टेस्ट करवाने व अन्य के खर्च करने के अलावा वापसी की हवाई टिकटें दिलवाकर वापस भेजा गया।

chat bot
आपका साथी